KL Rahul: इंडियन प्रीमियम लीग के 18वे सीजन के आगाज में अब चंद दिन ही बाकी है। तमाम फ्रेंचाइजी इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई है। वही आईपीएल 2025 के आगाज से पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लग गया है। आपको बता दें, इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज हैरी ब्रूक IPL 2025 से बाहर हो गए है।
उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। इन सब के बीच अब खबर आ रही है कि सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा माजरा…
IPL 2025 से बाहर हो सकते है KL Rahul!
दरअसल, भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की पत्नी अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल के एक या दो मैच मिस कर सकते हैं। यह उनके पहले बच्चे के जन्म की संभावित तारीख पर निर्भर करेगा। राहुल इस खूबसूरत पल के दौरान अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के साथ 14 करोड़ में जुड़े राहुल
आपको बता दें, केएल राहुल (KL Rahul) पहली बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले तीन सीजन से वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे। उनकी कप्तानी में लखनऊ की टीम दो बार प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही थी।
इसके बावजूद आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ की मोटी रकम में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था।
आईपीएल में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
32 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी (KL Rahul) आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से से एक हैं। उन्होंने इस लीग में अबतक 132 मुकाबले खेले हैं और 4 शतकों और 37 अर्धशतकों की मदद से 4683 रन बनाए हैं। इसी के साथ राहुल इन दिनों काफी अच्छी फॉर्म में हैं, ऐसे में अगर वो कुछ मैच मिस करते हैं तो टीम के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है। साथ ही राहुल की गैरमौजूदगी का असर टीम के प्रदर्शन पर भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:भारत का बंटवारा करवाने वाले मोहम्मद अली जिन्नाह का नाती हैं इस IPL टीम का मालिक, आज तक नहीं जीती ट्रॉफी