World Cup 2023: क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ने वाला है। चार साल बाद एक बार फिर विश्व कप (World Cup 2023) इस साल खेला जाएगा। भारत इस बड़े टूर्नामेंट की इस बार मेजबानी करने जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। हालांकि पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में भाग लेने पर अभी भी संशय बरकरार है। बहरहाल एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी पीएम की नियुक्त समिति कल एक हाई प्रोफाइल बैठक में 2023 विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर फैसला करेगी।
इस दिन होने जा रहा है विश्व कप 2023 का आगाज़

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को चेपॉक में होगा। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पहले 15 अक्टूबर को हाना था मगर अब इस 14 अक्टूबर को शिफ्ट कर दिया गया है।
पाकिस्तान के विश्व कप खेलने पर संशय
इस साल विश्व कप (World Cup 2023) खेला जाएगा। तमाम टीमें खिताब जीतने के लिए पूरा ज़ोर लगाएंगी। हालांकि उससे पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान के विश्व कप में भार लेने पर अभी भी संशय बरकरार है। दरअसल इन दोनों देशों की क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय से खींचातनी चल रही थी। ये मामला तब शुरु हुआ जब बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने भारत के पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने से मना कर दिया था। इसी बीच खबरें ऐसी आ रही हैं कि पाकिस्तानी पीएम की नियुक्त समिति कल एक हाई प्रोफाइल बैठक में 2023 विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर फैसला करेगी। कल की मीटिंग के बाद पता चलेगा कि पाकिस्तान विश्व कप (World Cup 2023) खेलने भारत आइगा या नहीं।