Posted inक्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव, जसप्रीत बुमराह ने मारी 42 पायदानों को लम्बी छलांग, राशिद और नॉर्खिया को भी फायदा

Big Change In Icc Rankings Between T20 World Cup
ICC Rankings

ICC Rankings: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जारी है, जिसमें आए दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। मगर इसी बीच क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ने गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग (ICC Rankings) जारी है। टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत मोहम्मद सिराज और कई अन्य गेंदबाजों ने लम्बी छलांग लगाई हैं। साथ ही कुछ खिलाड़ियों को नुकसान भी उठाना पड़ा है। आइये जानते हैं कि टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में क्या कुछ बदलाव देखने को मिले हैं।

इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा

Rashid Khan

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान 4 स्थान की छलांग लगाकर गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC Rankings) में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 671 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया भी 2 स्थान ऊपर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। नॉर्खिया के पास 662 अंक हैं।

इसके अलावा अफगानिस्तान के फज़लहक़ फ़ारूक़ी को भी काफी फायदा हुआ है। वो 6 स्थान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरह अक्षर पटेल को नुकसान हुआ है। वो अब 7वें पायदान पर खिसक गए हैं।

यह भी पढ़ें : भारत का दूसरा युवराज सिंह हैं ये खिलाड़ी, बीमारी की हालत में भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दना-दन बना रहा है रन

जसप्रीत बुमराह को हुआ बड़ा फायदा

Jasprit Bumrah

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह को भी काफी फायदा हुआ है। उन्होंने 42 पायदानों की लम्बे छलांग लगाई है। हालांकि, वे टॉप 10 से काफी दूर हैं। फ़िलहाल जस्सी 69 वें पायदान पर हैं। उनके अलावा मोहम्मद सिराज भी 19 स्थान के फायदे के साथ 68 वे पायदान पर पहुंच गए हैं।

गौरतलब है कि ये दोनों ही गेंदबाज पिछले लम्बे समय से भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल नहीं खेल रहे थे। यही वजह है कि यह रैंकिंग (ICC Rankings) में काफी पीछे हैं। लेकिन अगर यह शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो जल्द ही टॉप 10 में जगह बना लेंगे।

बल्लेबाजी रैंकिंग में नहीं हुआ बड़ा बदलाव

Can Vs Pak

आईसीसी की टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Rankings) में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है। पाकिस्तान के बाबर आज़म चौथे से तीसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने अपने हमवतम मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 2 स्थान ऊपर पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, नंबर पर 1 पर अभी भी सूर्यकुमार यादव विराजमान हैं। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल छठे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया नहीं, बल्कि ये टीम हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बेस्ट, नवजोत सिंह सिद्धू ने दे दिया देश के खिलाफ ही ऐसा बयान 

Exit mobile version