World Cup 2023: क्रिकेट का सबसे बड़े इवेंट यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप कुछ ही दिन दूर है। इस बार यह मेगा टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और वर्ल्ड कप 2019 के रनर अप न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने काफी समय पहले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी थी, लेकिन आईसीसी के नियमों के मुताबिक अभी टीम में बदलाव किए जा सकते हैं और वर्तमान स्थिति को देखकर लगता है कि भारतीय स्क्वाड में दो बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
World Cup 2023 के स्क्वाड से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए। अब इन दोनों का वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना भी लगभग तय नजर आ रहा है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं को जल्द ही इन दोनों धाकड़ खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट ढूढ़ना होगा। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना भी काफी मुश्किल होने वाला है। आइये आपको बताते हैं कि अक्षर और अय्यर को कब और कैसे चोट लगी।
बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए अक्षर पटेल

शुक्रवार को एशिया कप 2023 के सुपर 4 स्टेज में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल (121) के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका। मगर इन मुश्किल परिस्थितियों में अक्षर पटेल ने 34 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 42 रन की प्रभावशाली पारी खेली थी। हालांकि, अपनी इन इनिंग के दौरान अक्षर काफी दर्द में दिखाई दिए।
बांग्लादेश के खिलाफ बैटिंग के दौरान अक्षर फील्डर के थ्रो से चोटिल होकर बाएं हाथ की कलाई के पास पट्टी बांध कर खेल रहे थे। मगर आखिरी ओवर से पहले एक बार फिर फीजियो मैदान में आए और उन्होंने अक्षर की जांघ में पट्टी बांधी। ऐसे में अक्षर आगामी मुकाबलों के लिए काफी अनफिट दिखाई दिए।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुए श्रेयस अय्यर

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर 4 स्टेज के मुकाबले से ठीक पहले श्रेयस अय्यर पीठ में अकड़न के चलते मैच से बाहर हो गए थे। अय्यर की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी। बहरहाल अय्यर की बात करें तो लम्बे समय के बाद चोट से वापसी करते हुए उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने एशिया कप 2023 के भारत के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ महज 14 रन की पारी खेली। ऐसे में हो सकता है कि अय्यर अगर फिट भी हो जाते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल न किया जाए।
ऐसा रहा है इन दोनों खिलाड़ियों का अब तक का प्रदर्शन

28 साल के श्रेयस अय्यर अब तक 44 एकदिवसीय मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिनमें उन्होंने 45.69 की औसत से 1645 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। टेस्ट की बात करें तो अय्यर ने 10 मुकाबलों में 44.4 की औसत से 666 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 49 टी20 इंटरनेशनल में 30.68 की औसत और 135.98 के स्ट्राइक रेट से 1043 रन बनाए हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अय्यर ने ये रन मध्यक्रम में बल्लेबजी करते हुए बनाए हैं, जो कोई और भारतीय बल्लेबाज पिछले लम्बे समय से नहीं कर पा रहा था। मगर अब एशिया कप 2023 के बाद से ईशान किशन और केएल राहुल ने मध्यक्रम में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में अय्यर की टीम से छुट्टी लगभग तय हो चुकी है।
वहीं, अक्षर पटेल के प्रदर्शन की बात करें, तो बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने मुश्किल समय में अच्छा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन उनके ओवरऑल आंकड़े कुछ ज्यादा अच्छे नहीं हैं। अक्षर ने अब तक 54 वनडे मुकाबलों में 20.04 की औसत से 481 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 59 विकेट हासिल किए हैं। रविंद्र जडेजा जैसे अन्य ऑल राउंडर खिलाड़ियों की तुलना में ये आंकड़े अच्छे नहीं हैं। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप की स्क्वाड से चोट के अलवा उनके प्रदर्शन के चलते भी ड्रॉप किया जा सकता है। एशिया कप 2023 के फाइनल में अक्षर की जगह वाशिंगटन सुन्दर को स्क्वाड में शामिल किया गया। ऐसे में हो सकता है कि वे ही अक्सर को वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी रिप्लेस करें।
यह भी पढ़ें: ‘अब पाकिस्तान के कलेजे को ठंडक मिली…’, भारत की हार पर शोएब अख्तर ने उगला जहर, दे डाला विवादित बयान