ICC: आने वाले समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है, जिन्हें कई बड़ी क्रिकेट टीमों के साथ सीरीज खेलनी हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जो आगामी सीरीज खेलनी हैं, उसके लिए स्क्वाड में कई बड़े बदलाव हुए हैं. कई खिलाड़ियों की काफी लंबे समय बाद वापसी हुई है. वही एक बदलाव ऐसा है जो क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है,
क्योंकि किसी भी टीम द्वारा आईसीसी (ICC) के नंबर वन गेंदबाज, वह भी एक नहीं बल्कि दो फॉर्मेट में उसे टीम से बाहर का रास्ता दिखाना यह कोई तर्क नजर नहीं आता, लेकिन इस वक्त इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने इस फैसले के कारण काफी ज्यादा चर्चा में है.
ICC के नंबर 1 गेंदबाज को इंग्लैंड ने दिखाया बाहर का रास्ता
हम यहां आईसीसी (ICC) के जिस नंबर एक गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं इंग्लैंड महिला वनडे और टी-20 टीम की स्पिनर साँफी एकलेस्टन है जिन्हे नेट सीवर ब्रंट की कप्तानी में टीम से बाहर कर दिया गया. दरअसल इंग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ जो आगामी सीरीज खेलनी है, उसके लिए इस स्टार खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि घुटने में चोट की वजह से उन्हें इस स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है लेकिन जब टीम का सिलेक्शन हुआ तो उस दिन वह लैंकाशायर के लिए इसीबी वूमेंस वनडे कप में खेलती नजर आई थी जहां यह कहना बहुत मुश्किल है कि साँफी एकलेस्टन को चोट की वजह से बाहर किया गया है या फिर मैनेजमेंट की रणनीति कुछ और है.
इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड में हुआ बदलाव
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम में इसी वाँन्ग को वापस लाया गया है. दरअसल इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड ए के लिए खेलते हुए काफी दमदार खेल दिखाया है. इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वाड में भारतीय मूल की महिका गौर को भी वनडे टीम में जगह मिली है. साथ ही साथ लंबे समय के बाद एलिस डेविडसन रिचर्ड्स और एमा लैंब ने भी इंग्लैंड टीम में अपनी वापसी की है. इन दोनों ही खिलाड़ियों के साथ-साथ टैमी बोमोंट और लिंसी स्मिथ को भी वनडे और टी-20 दोनों ही स्क्वाड में मौका मिला है. इसके अलावा मैनेजमेंट ने माया बूशियर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
इंग्लैंड महिला टी20 स्क्वॉड
नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), एमिली ऑर्लॉट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंक्ली, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हेदर नाइट, पैज स्कोल्फील्ड, लिन्सी स्मिथ, इसी वोंग, डैनी वायट-हॉज
इंग्लैंड महिला वनडे स्क्वॉड
नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एमिली ऑर्लॉट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, महिका गौर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हेदर नाइट, एम्मा लैंब, लिन्सी स्मिथ.