Posted inक्रिकेट

लॉर्ड्स टेस्ट के बीच टीम में बड़ा बदलाव, दो अनुभवहीन खिलाड़ियों की हुई स्क्वाड में एंट्री

Lords Test

Lords Test: लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के बीच क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मच गई है, जब टीम स्क्वॉड में दो अनुभवहीन खिलाड़ियों की अचानक एंट्री हुई। एक ओर जहां सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर Lords Test के बीच नए चेहरों को मौका दिए जाने से टीम के संतुलन और रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। क्या ये बदलाव सीरीज में टीम की दिशा बदल सकते हैं- यह देखना दिलचस्प होगा।

Lords Test के बीच हुए टीम में दो बड़े बदलाव

लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के बीच स्क्वाड में दो अनुभवहीन खिलाड़ियों की इंट्री से फैंस भी आश्चर्य में हैं। हालांकि यह बदलाव टीम इंडिया से जुड़े लग सकते हैं, लेकिन असल में यह बड़ा फेरबदल ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दो अनुभवहीन खिलाड़ियों — जेक फ्रेजर-मैकगर्क और जेवियर बार्टलेट-को स्क्वॉड में शामिल किया है। ये बदलाव जोश हेज़लवुड और स्पेंसर जॉनसन की अनुपस्थिति के कारण किए गए हैं।

यानी, लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के बीच जो हलचल मची, वह टीम इंडिया (Team India) में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया से जुड़ी थी-लेकिन इसका असर क्रिकेट फैंस के उत्साह पर साफ दिखा। दरअसल ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

यह भी पढ़ें-BCCI ने किया 7 अगस्त से खेली जाने वाली टेस्ट टीम का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

हेज़लवुड नहीं लेंगे हिस्सा, जॉनसन अब भी चोटिल

टीम में बदलाव का कारण जोश हेज़लवुड का दक्षिण अफ्रीका सीरीज की तैयारी के लिए स्वदेश लौटना है, जबकि स्पेंसर जॉनसन पीठ की चोट से अब तक पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने युवा विकल्पों पर भरोसा जताते हुए इन दो खिलाड़ियों को मौका दिया है।

खास बात यह है कि फ्रेजर-मैकगर्क हाल ही में राष्ट्रीय अनुबंध से बाहर हो गए थे और अब यह सीरीज उनके लिए खुद को फिर से साबित करने का सुनहरा मौका हो सकती है। ऐसे में वह हर मैच में अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे ताकि चयनकर्ताओं का भरोसा दोबारा जीत सकें।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए तैयारियां तेज

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले 14 टी20 मैचों में से 12 में जीत दर्ज की है और टीम इसी जीत की लय को वेस्टइंडीज दौरे में भी कायम रखना चाहेगी। आगामी साल भारत-श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज अहम मानी जा रही है।

टी20 टीम की कप्तानी इस बार मिचेल मार्श के हाथों में होगी, जो हाल ही में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। टेस्ट सीरीज में जीत के बाद पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ट्रैविस हेड जैसे अनुभवी खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं, जिससे टीम में नए चेहरों को जगह देने का रास्ता साफ हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम (वेस्टइंडीज के खिलाफ):

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कॉनॉली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंग्लिस, जेक फ्रेजर-मरकर्क, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा।

यह भी पढ़ें-10 जून है Team India के लिए बेहद खास दिन, पहली बार टेस्ट टीम ने लॉर्ड्स में फहराया था तिरंगा

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version