Big Change In World Cup 2023 India Pakistan High Voltage Match On This Day

World Cup 2023: क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ने वाला है। चार साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप (World Cup 2023) इस साल खेला जाएगा। भारत इस बड़े टूर्नामेंट की इस बार मेजबानी करने जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया था। बता दें कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। इसी बीच वर्ल्ड कप के कार्यक्रमों में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। आइए विस्तार से जानें।

आईसीसी का सबसे बड़ा इवेंट

World Cup 2023
World Cup 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 वर्ल्ड कप चैंपियन का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: सरफराज खान ने कश्मीरी लड़की से रचाई शादी, तो PM नरेंद्र मोदी से आर्टिकल 370 के लिए कहा शुक्रिया, जानिए क्यों

वर्ल्ड कप के कार्यक्रमों में हुआ बड़ा बदलाव

World Cup 2023
World Cup 2023

आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 9 मैचों के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच अब 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच अब 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच अब 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच अब 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच अब 11 नवंबर को खेला जाएगा। इसी दिन इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें भी आमने-सामने होंगी। भारत बनाम नीदरलैंड मैच अब 12 नवंबर को खेला जाएगा।

यहां देखें ट्वीट:

रोहित-धवन-गिल-जायसवाल को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं अश्विन