आगामी आईपीएल सत्र की तैयारियों के दरमियां आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। उनकी टीम के अहम खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) जिन्होंने पिछले साल शतक जड़ा था,वह टीम के साथ जुड़ गए हैं। गौरतलब है कि दाएं हाथ के यह बल्लेबाज पिछले कुछ समय से चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आरसीबी के लिए शुरुआती मुकाबले खेलेंगे या नहीं इसपर संशय अभी बरकरार है। इसी बीच वह बैंगलोर पहुंचकर अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं। आरसीबी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
टीम से जुड़े पिछले साल के शतकवीर
You asked for Rajat, and here he is! 🔥
Happy HOMECOMING Ra-Pa! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 @rrjjt_01 pic.twitter.com/LkHvr8bH2g
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 26, 2023
आरसीबी को टूर्नामेंट शुरु होने से पहले बड़ा झटका लगा। पिछले साल उनकी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) चोट के चलते बाहर होने की कगार पर आ गए थे। हलांकि ऐसा हुआ नहीं और वह इन अटकलों के बीच बैंगलोर में टीम के साथ जुड़ गए। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जिसमें रजत पाटीदार (Rajat Patidar) नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि हुई नहीं है कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) शुरुआती मुकाबले खेलते हुए दिखेंगे या नहीं। बीते दिन उनकी एक तस्वीर वायर हुई थी जिसमें NCA में वह बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे।
इस साल के आईपीएल पर चोटों का साया
इस साल होने वाले आईपीएल से पहले ही कुछ प्रमुख खिलाड़ियों का चोटिल होना इसकी रौनक को कहीं फीका न कर दे। टूर्नामेंट अभी शुरु भी नहीं हुआ और लगभग हर टीमों के प्लेयर्स चोट की समस्या से उबर रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं वहीं कुछ खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों में नहीं दिखेंगे।
मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह,दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत और अब पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो ये कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस साल के आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इनके अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स के श्रेयस अय्यर,लखनउ सुपर जायंट्स के मोहसिन खान और सीएसके के मुकेश चौधरी आदि समेत कुछ खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में अनुपस्थित रहेंगे।