Posted inक्रिकेट

CSK में बड़ा फेरबदल, धोनी, दीपक हुड्डा और विजय शंकर समेत 7 बड़े खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

Big-Reshuffle-In-Csk-7-Big-Players-Including-Dhoni-Deepak-Hooda-And-Vijay-Shankar-May-Be-Dropped

CSK : आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बाहर हो चुकी है जहां लगातार यह दूसरा सीजन है, जब इस टीम को इस तरह शर्मनाक तरीके से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इस वक्त टीम की जो हालत है, उसके जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि इसके खिलाड़ी ही है जिनके खिलाफ अगले सीजन से पहले बहुत बड़ा एक्शन लिया जाएगा. अगले सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स में बहुत बड़ा फेर बदल माना जा रहा है जहां धोनी, दीपक हुड्डा और विजय शंकर समेत कई बड़े नामी खिलाड़ी शामिल है जिन पर गाज गिर सकती है.

CSK में होगा बड़ा फेरबदल

पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अब विदाई हो चुकी है, जहां माना जा रहा है कि अगले सीजन से पहले टीम में बहुत बड़ा फेर बदल होने वाला है. असल में चेन्नई की इस हालत की कहानी मेगा आँक्शन में ही शुरू हो गई थी जब टीम ने कुछ गलत फैसले लिए. उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों पर पैसा लगाया जो मैदान पर बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए. इस सीजन यह टीम अब तक 10 में से केवल दो ही मुकाबला जीत पाई है, जहां पूरे सीजन में इस टीम ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी काफी ज्यादा संघर्ष किया है.

धोनी समेत इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज

आईपीएल 2026 से पहले महेंद्र सिंह धोनी समेत कई खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. अगला सीजन (CSK) धोने के लिए खेलना मुश्किल दिख रहा है जो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इसके अलावा विजय शंकर, दीपक हुड्डा, रचिन रवींद्र, डेवॉन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई होगी. दीपक हुडा जिन्हे टीम ने 1 करोड़ से ज्यादा रुपए में खरीदा, उन्होंने पिछली पारी में 3,4,0, 22 और 2 रन बनाए हैं.

वही रविचंद्रन अश्विन जिनसे इस सीजन में काफी ज्यादा उम्मीद थी, वह भी अपनी लय में नजर नहीं आए जिस कारण 7 मैच में 5 विकेट लेने वाले अश्विन को अगले टूर्नामेंट से पहले उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है. वही पांच मैचो में 11 की औसत से 55 रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी पर भी एक्शन लिया जाएगा.

अब नई शुरुआत करेगी टीम

इस बात को चेन्नई सुपर किंग (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी माना है की पांच बार की चैंपियन टीम इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन करती नजर आई है. यही वजह है कि इस बार कई नामी चेहरे जो कमाल नहीं दिखा पाए हैं, अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज करते हुए नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में लाने के बारे में फ्रेंचाइजी सोच सकती है.

Read Also: IPL 2027 में नजर नहीं आएंगे ये 3 बड़े खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी खुद टीम छोड़ने के लिए देगी करोड़ों रूपये

Exit mobile version