Posted inक्रिकेट

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बड़ा झटका! टीम का ओपनर घायल, अब ये तूफानी बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Big Setback Before Lord'S Test! Team'S Opener Injured
opener injured

Opener Injured: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक चल रही है। पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता, जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने बाजी मारी। अब तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मगर इसी बीच एक टीम के लिए बुरी खबर आ रही है। उनका सलामी बल्लेबाज चोटिल (Opener Injured) हो गया है, जिसके चलते उनके पूरे गेम प्लान पर पानी फिर गया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

इस टीम का Opener Injured

Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के अलावा न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज भी 16 जुलाई से शुरू हो रही है। मगर इससे पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है। टीम के इन-फॉर्म ओपनर फिन एलेन जिम्बाब्वे में होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। एलेन को संयुक्त राज्य अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान पैर में चोट लग गई थी, जहां वह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स टीम की ओर से खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें : अय्यर, गायकवाड़, ईशान, तिलक, साईं…ASIA CUP 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल

चोटिल होते ही लौटे देश

चोटिल होने के बाद फिन एलेन को तुरंत न्यूजीलैंड वापस भेजा गया है, जहां उनकी आगे की मेडिकल जांच की जाएगी। डॉक्टरों की सलाह के बाद ही उनके रिकवरी टाइमलाइन का निर्धारण किया जाएगा। लेकिन यह साफ हो चुका है कि वे 14 जुलाई से शुरू होने वाली ट्राई सीरीज़ में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

जल्द ही रिप्लेसमेंट का होगा ऐलान

गौरतलब है कि एलेन मेजर लीग क्रिकेट में शानदार फॉर्म में थे और 151 रन की तूफानी पारी खेलकर टूर्नामेंट के शीर्ष पांच रन स्कोरर्स में शामिल हो गए थे। उन्होंने यह पारी वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ ओकलैंड में खेली थी।

फिन एलेन की चोट (Opener Injured) ने न्यूजीलैंड टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, खासकर जब वह हालिया फॉर्म में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। अब उनकी जगह लेने के लिए डेवोन कॉनवे सबसे प्रबल दावेदार नजर आते हैं, बशर्ते वह फिट हों। वह अनुभव के साथ-साथ कंसिस्टेंसी भी लाते हैं। अगर टीम युवा जोश पर दांव लगाना चाहे, तो चैड बोव्स और टिम रॉबिन्सन भी मजबूत विकल्प हैं।

आगामी ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वॉड:

मिच सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।

यह भी पढ़ें : नौकरी छोड़ी, प्लान नहीं था—पर हौसला था! जानिए कैसे खड़ा किया दिनेश अग्रवाल ने ₹17,000 करोड़ का इंडिया मार्ट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version