पाकिस्तान पर जीत के बाद Harmanpreet Kaur का बड़ा बयान, जेमिमा की तुलना विराट से की∼
ICC वीमेंस वर्ल्डकप(ICC Women’s World Cup) में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद कप्तान Harmanpreet Kaur ने जेमिमा और ऋचा की तारीफ़ों के पुल बांधे। मैच की हीरो रही जेमिमा रोड्रिग्ज जिन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया। वहीं ऋचा घोष ने विकेटों के पतझड़ के बावजूद धुंआधार बल्लेबाज़ी की। भारतीय टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में बड़ी बात कही है।
रोमांच से भरपूर रहा मैच

पाकिस्तान टीम की कप्तान बिस्माह मारुफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला सही रहा। पाकिस्तान ने अपने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 149 रनों का मज़बूत स्कोर खड़ा किया। पाक टीम की तरफ़ से कप्तान बिस्माह मारुफ ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 68 रन जोड़े। उनके अलावा आयेशा नसीम ने भी डेथ ओवर में धुंआधार रन बनाए।
आयेशा ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 25 गेंदों में 43 शानदार रन ठोक डाले। भारत की तरफ़ से राधा यादव ने 2 तो वहीं दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकर ने एक-एक विकेट चटकाए।
भारत पर मंडराने लगा था हार का ख़तरा

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को लगभग 8 रन प्रति ओवर बनाने थे। शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 38 रन जोड़े। शेफाली वर्मा ने 33 रनों की पारी में 4 चौके लगाए। यास्तिका भाटिया ने 2 चौकों की मदद से 17 रनों का योगदान दिया। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाने लगी।
जेमिमा और ऋचा ने पलट दिया मैच

भारतीय टीम तीन जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में दिख रही थी। यहां से टीम को दरकार थी तो एक बेहतर साझेदारी की। 5 वें नंबर पर बैटिंग करने उतरी ऋचा घोष और क्रीज़ पर मौजूद जेमिमा रोड्रिग्ज(Jemimah Rodrigues) ने विकेटों के पतझड़ के बावजूद धुंआधार बल्लेबाज़ी की।
ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। वहीं जीत की हीरो रहीं जेमिमा रोड्रिग्ज(Jemimah Rodrigues)। जेमिमा अंत तक जमी रही और टीम को जीत दिलाकर ही लौटीं। दाएं हाथ की बल्लेबाज़ जेमिमा ने 38 बॉल में 53 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
Harmanpreet Kaur ने जमकर की प्रशंसा

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपने दोनों मैच विनर्स की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने मैच के बाद कहा-
“प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दबाव अधिक रहता है। जेमिमा और ऋचा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की। पूरी टीम के हौसले बुलंद हैं। हर कोई बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेताब है।”
बता दें कि जेमिमा रोड्रिग्स को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत का अगला मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होगा।