Posted inक्रिकेट

जानिए कुल कितने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं Karan Kundrra, जीते है शानदार और लग्जरियस लाइफ

Karan Kundrra Net Worth

मुंबई: एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) हाल ही में बिग बॉस 15 से बाहर आए हैं। बता दें कि, करण टेलीविजन शोज और कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। लेकिन उन्हें पहचान एमटीवी पर आने वाला शो रोडीज और ‘एमटीवी लव स्कूल’ से मिली। हालांकि बीबी 15 से बाहर आने के बाद से ही वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में आज हम आपको एक्टर की नेट वर्थ के बारें में बताने जा रहे है।

करण कुंद्रा ने साल 2009 में टीवी सीरियल से की थी अपने करियर की शुरुआत

आपको बता दें कि, बिग बॉस 15 के दूसरे रनरअप रहे Karan Kundrra ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ में अर्जुन पुंज की भूमिका से की थी। इसके बाद करण ने कई टीवी शोज और रियलिटी शो का हिस्सा बने। लेकिन उन्हें असली पहचान एमटीवी रियलिटी शो रोडीज़ में गैंगलीडर के रूप में मिली। हालांकि वह इन दिनों बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के साथ लव अफेयर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

इतने करोड़ की सपंत्ति के मालिक हैं करण

गौरतलब है कि, करण कुंद्रा मौजूदा समय में टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। बात करते हैं इनकी संपत्ति की तो बता दें कि, इन्होंने अपने करियर में अब तक एक्टिंग से खूब कमाई की हैं। ये अभिनेता सीरियल में एक दिन की शूटिंग के दौरान करीब 80 हज़ार से 1 लाख तक फ़ीस लेते हैं। Thebhartiyatv के अनुसार वर्तमान में ये अभिनेता 15-20 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

महंगी घड़ियों से साथ इन चीजों का भी है शौक

जानकारी के मुताबिक Karan Kundrra को महंगी और स्टाइलिश घड़ियों का काफी शौक है। इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर और ऑडी जैसी कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां भी हैं। इन सब के साथ ही करण के पास हार्ले डेविडसन 48 बाइक भी है। गौरतलब है कि, कुंद्रा तो वैसे बहुत से सीरियल, वेब सीरीज और रियलिटी में देखे गए लेकिन, रियलिटी शो रोडीज़ के बाद उन्होंने अनुषा दांडेकर के साथ एक और एमटीवी शो लव स्कूल की मेजबानी की। जोकि उनके करियर के दौरान टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था।

Exit mobile version