Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में वीकेंड का वार का हर किसी को इंतजार रहता है। क्योंकि हर वीकेंड सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं और साथ ही अपने बारे में कई जानकारियां भी देते हैं। इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान ने रजत दलाल के साथ बात करते हुए कुछ मजेदार बातें बताईं। बता दें कि रजत और शहजादा धामी में किसी बात को लेकर बहस हुई थी। सलमान इसी मुद्दे के बारे में बात कर रहे थे। इस दौरान सलमान ने उनसे जेल जाने के बारे में भी पूछा। जिसका रजत ने कुछ यूं जवाब दिया।
Bigg Boss 18 का ये कंटेस्टेट खा चुका है जेल की हवा
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार में जब सलमान खान रजत दलाल और शहजादा धामी के अनबन की बात कर रहे तो इस दौरान सलमान ने रजत दलाल से पूछा कि कभी अंदर गए हो। इस पर रजत दलाल ने कहा कि कई बार गया हूं थोड़े-थोड़े समय के लिए गया हूं। इस पर सलमान खान कहते हैं कि मैं अंदर भी गया हूं और लंबे-लंबे समय के लिए गया हूं। ये बात सुनकर सब ठहाके मारकर हंसने लगे। कुल मिलाकर इस वीकेंड का वार पर सलमान ने अपने फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की। हालांकि, मजा जब आया जब रजत दलाल को पलटू का टैग दिया गया।
Bigg Boss 18 का ये कंटेस्टेंट फिर बना नंबर 1
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss18 contestants (Oct 19-25) #OrmaxCIL@rajat_9629, @VivianDsena01, @Shilpashirodkr, #ChaahatPandey, @Shrutika_arjun pic.twitter.com/m6knz0cMrt
— Ormax Media (@OrmaxMedia) October 26, 2024
बता दें कि ऑरमैक्स मीडिया की तरफ से बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के तीसरे हफ्ते की टॉप 5 मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी गई है। यह लिस्ट 19 से 25 अक्टूबर के बीच की हैं, जिसमें रजत दलाल ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है लगातार तीसरी बार टॉप 1 की रैकिंग हासिल की है। यानी इस हफ्ते भी रजत पहले नंबर पर बने हुए हैं। जाहिर है कि बिग बॉस के घर में रजत का गेम काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है। वो अपने प्वाइंट्स लाउडली और क्लियरली घरवालों के सामने रखते दिखाई दे रहे हैं। यही वजह है कि दर्शक भी रजत को काफी पसंद कर रहे हैं।
विवादों से रहा है Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट का नाता
बता दें कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट रजत दलाल एक फिटनेस ट्रेनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 231K सब्सक्राइबर हैं। रजत दलाल को फैंस हल्क, गुल्लू और रज्जो के नाम से भी बुलाते हैं। हालांकि उनका विवादों से गहरा नाता रहा है। वह कई तरह के विवादों से घिर चुके हैं। हालांकि बिग बॉस के घर में उनकी एक पर्सनालिटी नजर आ रही है। उनके गेम को काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनकी वजह से ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन से होना चाहिए अलग, शादीशुदा ज़िंदगी बन चुकी है नरक