Posted inक्रिकेट

IPL 2026 में होगा सबसे बड़ा ट्रेड? Washington Sundar को चाहती हैं ये 3 टीमें, नाम जानकर चौंक जाएंगे

Biggest-Trade-In-Ipl-2026-These-3-Teams-Want-Washington-Sundar-Youll-Be-Surprised-By-The-Names

Washington Sundar : इन दिनों टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में व्यस्त है। मैनचेस्टर में खेले गए इस शृंखला के चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में वाशिंगटन सुंदर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इस मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कमाल दिखाया। अब उनको लेकर यह कहा जा रहा है की आईपील 2026 (IPL 2026) के ट्रेड विंडो में 3 बड़ी फ्रेंचाईजी उन्हे अपने टीम में ट्रेड करने का प्रयास कर सकती है।

इंग्लैंड में धमाल मचा रहे है वाशिंगटन सुंदर

Washington Sundar

टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच के दूसरी पारी में 101 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच ड्रॉ कराने में सहायता प्रदान की, इसके अतिरिक्त गेंदबाजी के दौरान 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। उनके शानदार फार्म को देखने के बाद यह कहा जा रहा है की आईपील 2026 में 3 टीमें ट्रेड करने का प्रयत्न कर सकती है।

यह भी पढ़ें : 9 गेंदों में खत्म हुआ पूरा मैच, 4 बल्लेबाज जीरो पर आउट, क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा कारनामा

IPL 2026 में ट्रेड कर सकती है ये 3 टीमें

भारतीय टीम के धाकड़ क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इस समय गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा है, आईपील 2025 के दौरान इन्हे ज्यादातर मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था, ऐसे में यह कहा जा रहा है की यह आगामी सीजन में किसी अन्य टीम में ट्रेड हो सकते है। इस दौरान प्रशंसकों का यह मानना की दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमें अपने टीम में ट्रेड करने का प्रयास कर सकती है,ये किसी भी टीम की बैलेंस कर देते है।

ऐसा रहा है आईपील करियर

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के आईपील करियर पर नजर डालें तो इनके आँकड़े अच्छे रहे है, इन्होंने 66 मैचों की 45 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 511 रन बनाएं है। 49 रनों की पारी आईपील में इनकी सर्वश्रेष्ठ इनिंग रही है, वहीं 63 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 39 विकेट लेने में सफल रहे है। 16 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। प्रशंसकों का यह कहना है कि वाशिंगटन सुंदर  ज़्यादा मौके न मिल पाने के कारण अपने प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए है, ऐसे में अगले संस्करण में नई फ्रेंचाईजी में जाकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

वाशिंगटन सुंदर से जुड़ी खबरें पढ़नें के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version