Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 14 साल की उम्र में जो कारनामा किया है, हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है जहां अब उनके शानदार प्रदर्शन से बिहार सरकार भी काफी ज्यादा खुश है, जिसके लिए वह उन्हें इनाम देना चाहती है.
आईपीएल से करोड़ों रुपए कमा चुके वैभव सूर्यवंशी को बिहार की नीतिश सरकार ने लाखों रुपए इनाम के रूप में देने का फैसला किया है.
Vaibhav Suryavanshi को मिला सरकार से तोहफा
बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टी-20 में सबसे कम उम्र का शतक लगाकर एतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. इसके बाद हर तरफ इस खिलाड़ी की चर्चा चल रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब वैभव के आईपीएल (IPL) में इस प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए
जिन्होंने बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव को फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी और बताया है कि यह खिलाड़ी अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं. सभी को उन पर गर्व है. साथ ही साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी वैभव सूर्यवंशी की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है और ट्वीट करते हुए उनकी सराहना की है.
सीएम नीतीश ने किया ये ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के इस दमदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें राज्य सरकार की तरफ से ₹10 लाख की सम्मान राशि देने का ऐलान किया है. आपको बता दे की वैभव सूर्यवंशी ने जब यह ताबड़तोड़ पारी खेली तो उनके गांव समस्तीपुर जिले के ताजपुर में जश्न का माहौल देखने को मिला जहां लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकाल कर आतिशबाजी करने लगे.
जिस तरह से आईपीएल (IPL) में वैभव ने कमाल दिखाया है, उनके बचपन के कोच बृजेश झा को यह भरोसा है कि बहुत जल्द भारत की नीली जर्सी में भी वैभव इसी तरह का तहलका मचाएंगे.
अपने शतक से छा गए वैभव
इस वक्त देखा जाए तो वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के इस दमदार शतक की चर्चा केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि राजनीति जगत में भी तेजी से फैलने लगी है. आपको बता दे कि जब वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने गुजरात टाइटंस के इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, करीम जनत जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी और अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई.
Read Also: हर मैच में हार से बचना है, तो Asia Cup 2025 के लिए चुननी होगी ये 15 खिलाड़ियों की मजबूत फौज