Posted inक्रिकेट

बिहार के श‍िक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने 3 दिन में ही दिया इस्तीफा, जानिए वजह

बिहार के श‍िक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने 3 दिन में ही दिया इस्तीफा, जानिए वजह

बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बन गई है, जिसके शपथ ग्रहण करने के बाद ही कैबिनेट में एक से एक आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के आरोप में घिर चुके नेता मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया था, लेकिन अब मेवालाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शिक्षा मंत्री ने 3 दिन पहले ही शपथ ली थी, जिसके बाद उन्होंने यह इस्तीफा दिया.

तेजस्वी यादव ने मेवालाल चौधरी को लेकर मचाया था बवाल

नीतीश कुमार की नई सरकार में मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर कई तरह के सवाल उठाया जा रहे थे. तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल से लेकर कई अन्य पक्षों ने खूब बवाल मचाया. दरअसल मामला यह था कि मेवालाल भागलपुर पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति होते हुए सहायक प्रोफेसर और कनिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर भी कार्य करने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद में शिक्षा मंत्री चुने जाने पर काफी बवाल मचा. मेवालाल चौधरी को साल 2017 में जेडीयू से भी निलंबित कर दिया गया था, लेकिन बाद में फिर से शामिल हो गए थे.

एक समय में बीजेपी ने की थी चौधरी की गिरफ्तारी की मांग

दरअसल, एक समय बीजेपी ने विपक्ष में रहते हुए चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उस समय बिहार के राज्यपाल के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने मेवालाल चौधरी के खिलाफ आपराधिक मामला दायर करने की मंजूरी भी दे दी थी, लेकिन अभी तक मेवा लाल के खिलाफ चार्जशीट दर्ज नहीं की गई है.

मेवालाल चौधरी ने भी साधा तेजस्वी पर निशाना

फिलहाल मेवालाल चौधरी ने अपने इन आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा था कि, ” मैंने चुनावी हलफनामे में भ्रष्टाचार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, मुझे नहीं पता कि आप लोगों को यह जानकारी किसने दी. कोई भी कानून से ऊपर नहीं होता है और यह मामला लंबित है. चार्जशीट भी दाखिल नहीं की गई थी, जांच जारी है. कुछ भी नहीं हुआ. तेजस्वी यादव खुद ही भ्रष्ट है , उन्हें दूसरों पर उंगली उठाना शोभा नहीं देता”.

लगातार मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार पर भी आरजेडी ने आरोप लगाया है. उन पर आरोप लगाया है कि , वह अपराधियों को बचाते हैं. तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया था.

 

नीतीश सरकार भ्रष्टाचारियों का करती है बचाव- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ” सत्ता अपराधियों को बचाती आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौधरी को नियुक्त करके लूट और डकैती की भी छूट दे रहे हैं. अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुख्यमंत्री अपराधी और भ्रष्टाचारी, सांप्रदायिकता पर प्रवचन जारी रख रहे हैं. अल्पसंख्यक समुदाय में से कोई भी मंत्री नहीं बनाए गए हैं “. इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ही नहीं, बल्कि लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट किया है.

लालू यादव के अकाउंट से किया गया ट्वीट

पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के अकाउंट से लिखा गया कि, ” तेजस्वी जहां पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने के लिए प्रतिबद्ध थे, वहीं अब नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति का घोटाला करके मेवालाल को मंत्री बना लिया. उन्होंने अपनी प्राथमिकता जाहिर कर दी है. जो भाजपा के लोग कल तक मेवालाल को खोज रहे थे, वे आज मेवा मिलने पर मौन धारण कर चुके हैं”. कई आरोपों के बाद मेवालाल चौधरी ने शपथ ग्रहण करने के 3 दिन बाद पद से इस्तीफा दे दिया है.

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Exit mobile version