Dhoni: भारतीय टेस्ट टीम में ऐसे बहुत कम विकेटकीपर हुए हैं जिन्होंने बल्ले से भी बड़ा प्रभाव डाला हो. अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभाई है. जिसके चलते इन दोनों के बीच तुलना होती रहती है.
इस बीच आइए आगे जानते हैं कि धोनी (Dhoni) क्रिकेट से ही नहीं बल्कि बाइक, सब्जी, चिकन जैसे इन तरीकों से भी पैसा कमा रहे हैं, कैसे उन्होंने नेटवर्थ में अंबानी को भी फेल कर दिया?
Dhoni ने कैसे खड़ा किया साम्राज्य ?
एमएस धोनी (Dhoni) दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. धोनी न केवल खेल से, बल्कि कई तरह के व्यवसायों से भी पैसा कमाते हैं. धोनी निवेश, व्यवसाय और विज्ञापनों के ज़रिए करोड़ों रुपये कमाते हैं.
ब्रांड एंडोर्समेंट धोनी की कमाई का एक बड़ा हिस्सा है. वह खेती का व्यवसाय भी करते हैं. इसके अलावा, वह सेवन नाम से एक कपड़ों का ब्रांड भी चलाते हैं. उन्होंने कई स्टार्टअप कंपनियों में भी पैसा लगाया है.
Also Read…12 अगस्त को लॉन्च होगा Vivo V60, सिर्फ 10 दिन की सब्जी के दाम में मिलेंगे जबरदस्त फिचर्स
इन सबसे भी कमाए खूब पैसे
धोनी (Dhoni) का अपना होटल भी है, जो उनके गृहनगर रांची में स्थित है. इसका नाम होटल माही रेजीडेंसी है. इसके अलावा, उन्होंने एक चॉकलेट कंपनी में भी निवेश किया है. धोनी की कमाई यहीं नहीं रुकती, इसके अलावा उन्होंने कई अन्य तरह के व्यवसायों में भी पैसा लगाया है जहां से उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है.
धोनी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के साथ मिलकर बैंगलोर में एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल खोला है। यह अंग्रेजी माध्यम का स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित है.
एमएस धोनी की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी (Dhoni) की कुल संपत्ति करीब 1040 करोड़ रुपये है. इस बार आईपीएल में उनकी सैलरी सिर्फ 4 करोड़ रुपये है. लेकिन इससे पहले भी उन्होंने इस लीग से खूब कमाई की है. वह 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और अब तक 192 करोड़ रुपये सैलरी कमा चुके हैं. वह करोड़ों रुपये के घरों के मालिक भी हैं. रांची में उनका ‘कैलाशपति फार्म हाउस’ नाम से एक फार्म हाउस है. यह 7 एकड़ में फैला हुआ है. इसके अलावा, उन्होंने मुंबई, पुणे और देहरादून में भी घर खरीदे हैं.
वह विभिन्न फ्रैंचाइज़ी टीमों के भी मालिक हैं. वह चेन्नई स्थित फुटबॉल क्लब चेन्नईयिन एफसी, रांची स्थित हॉकी क्लब रांची रेंज और सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम माही रेसिंग टीम इंडिया के सह-मालिक हैं. इसके अलावा धोनी ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 4 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
Also Read…गली क्रिकेट के काबिल भी नहीं, फिर भी एशिया कप 2025 में खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी