Posted inक्रिकेट

बिकरू कांड में सस्पेंड हुए SO ने चलाई थी 10 गोलियां किसी को भी नहीं लगी

बिकरू कांड में सस्पेंड हुए So ने चलाई थी 10 गोलियां किसी को भी नहीं लगी

बिकरू कांड में विकास दुबे का साथ देने के आरोप में जेल गए निलंबित एसओ ने मुठभेड़ के दौरान सबसे ज्यादा गोलियां चलाई थीं पर हैरानी की बात यह है कि घटना में एक भी आरोपी को गोली नही लगी। जब पुलिस ने जांच की तो इसी एसओ पर विकास गैंग का साथ देने के आरोप लगे। कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल डिटेल रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि भी हुई। इसके बाद पुलिस की रिपोर्ट में बड़ा सवाल यही है कि जब पूर्व एसओ ने इतनी गोलियां चलाईं तो वह गईं कहां।

बता दें कि दो जुलाई की रात बिकरू में विकास के यहां जब पुलिस दबिश देने पहुंची तो एसओ बिठूर, एसओ शिवराजपुर और एसओ चौबेपुर एकएक टीम को लीड कर रहे थे। इन सभी का नेतृत्व सीओ देवेन्द्र मिश्र कर रहे थे।

सीओ, एसओ शिवराजपुर और एसओ बिठूर टीम के साथ जेसीबी पार कर गए मगर आरोपी चौबेपुर एसओ विनय तिवारी कुछ सिपाहियों के साथ पीछे ही रह गया। पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद इसी ने वादी बनकर एफआईआर दर्ज कराई थी।

पुलिस की लिखापढ़ी में यह तथ्य प्रकाश सामने आया कि विनय ने घटना के दौरान दस गोलियां चलाई थीं। जबकि इलाका समझने के बावजूद उसने ऑपरेशन को लीड करने की जरूरत नहीं समझी।

निलंबित एसओ ने चलाई दस गोलियां 

पुलिस के लिए बड़ा सवाल यह है कि यदि उसने दस गोलियां चलाई थीं तो फिर वह गई कहां। जब सामने से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई तो वह अपनी जान बचाकर वहां से निकल गया तो फिर गोलियां चलीं किस पर थीं। पुलिस अफसरों के मुताबिक वह कोर्ट में साबित करेंगे कि विनय के मैलाफाइड इंटेंशन थे इस कारण उसने ज्यादा गोलियां चलाई थीं।

एक और ऑडियो हुआ वायरल

जानकारी के मुताबिक बिकरू कांड में शनिवार को शहीद सीओ बिल्हौर का एक और ऑडियो वायरल हुआ। यह ऑडियो दबिश से पहले का है, जिसमें वह शहीद एसओ शिवराजपुर को दबिश में जाने के निर्देश दे रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि चौबेपुर थानेदार हिम्मत हार रहा है।

वायरल ऑडियो शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा और शहीद एसओ शिवराजपुर महेश यादव के बीच फोन पर बातचीत का है। उन्होंने एसओ से फोन पर कहा कि विकास दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आपको तो मालूम ही है कि चौबेपुर वाला उसके पैर छूता है।

अब एसएसपी ने कहा है कि गिरफ्तारी करो तो हिम्मत हार रहा है। फोर्स लेकर आप भी पहुंच जाइए। हम भी आ जाएंगे। कोई वो थोड़े ही है। इस पर जवाब में शहीद एसओ ने कहा, हां सर बिल्कुल कोई वो नहीं है। इसके बाद फोन काट दिया जाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version