कानपुर के बिकरु कांड को शायद ही कोई भुला पाया हो, लगभग 6 महीने बीत गए। गाँव मे विकास दुबे के माता पिता वापस आये हैं। विकास के माता पिता पड़ोसी उमाशंकर के घर मे खुद को कैद कर लिये हैं। विकास के माता पिता के खुद को कैद करने की वजह ये है कि वे मीडिया और गाँव वाले के सवाल से बचना चाहते हैं। लोग इनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं, जिससे परेशान होकर खुद को कैद कर लिए हैं।
उमाशंकर ने बताया कि दोनों की तबीयत खराब है और कानपुर से दवा भी चल रही हैं। बिकरु कांड के 6 महीने बाद वापिस लौटे हैं और पड़ोसी के घर मे शरण लिए हैं। जब बिकरु घटना हुई थी, उसके बाद पुलिस ने इनके घर को जमींदोज कर दिया था,इस वजह से विकास के माता पिता पड़ोसी के वहां शरण लिए हैं।
विकास के माता पिता को नही मिला पनाह
विकास दुबे के माता पिता अपने दामाद और बेटी के वहां गए थे, जिसके बाद वे लोग पनाह देने से मना कर दिए फिर विकास के माता-पिता अपने गाँव बिकरु आ गए। जैसे गाव वापस लौटे तब मीडिया और लोगो ने कई सवाल पूछना शुरू कर दिया। उसके बाद ये अपने आप को उमाशंकर के घर मे कैद कर लिये और उमाशंकर के घर के बाहर काफी भीड़ भी लग गयी। उमाशंकर बिकरु कांड के संबंध में जेल में कैद है।