ODI Captain: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों सौंपी गई है। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ा है। इन सब के बीच बोर्ड ने नए वनडे कप्तान (ODI Captain) की घोषणा कर दी है। तो आइए जानते है आखिर किस खिलाड़ी को मिली वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी।
गिल की कप्तानी में Team India को मिली हार, बोर्ड ने चुना नया ODI Captain
टीम इंडिया को शुभमन गिल की कप्तानी में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, जिससे भारतीय फैंस निराश नजर आ रहे है। वही दूसरे ओर, पड़ोसी देश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान से वनडे की कप्तानी छीन कर उनकी जगह शाहीन शाह अफरीदी को नया वनडे कप्तान (ODI Captain) घोषित कर दिया है। यह फैसला क्रिकेट जगत में चाहता का विषय बन गया है, क्योंकि शाहीन पहले से ही पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: किस कप्तान के नाम हैं ODI में सबसे ज्यादा हारें? लिस्ट में धोनी और अजहरुद्दीन भी शामिल
एक साल में बदला टीम का कप्तान
आपको बता दें, अक्टूबर 2024 में मोहम्मद रिजवान को बाबर आजम की जगह नया कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमों को उन्हीं के घर में धूल चटाई थी। इसके बावजूद बोर्ड ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए रिजवान को कप्तानी से हटा दिया है और शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान बना दिया है।
शाहीन इससे पहले टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके है, हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद उन्हें उस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया था। अब एक बार फिर उनकी किस्मत पलटी है और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की वनडे टीम (ODI Captain) के नए लीडर बन गए हैं।
अपकमिंग टूर्नामेंट्स पर होगी नजर
शाहीन शाह अफरीदी ने नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। यह पहला मौका होगा जब अफरीदी जब पाकिस्तान की वनडे में कप्तानी (ODI Captain) करेंगें। वहीं रिजवान अब केवल बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर टीम का हिस्सा रहेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका प्रदर्शन इस बदलाव के बाद कैसा रहता है।
Shaheen Shah Afridi replaces Mohammad Rizwan as ODI captain – set to take charge in the upcoming home series against South Africa pic.twitter.com/jwV8spSRzn
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 20, 2025
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले भारतीय, विराट कोहली पहुंचे नंबर-1 पर!
