VIDEO: मैच देखने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, दर्शकों के साथ खिंचाई सेल्फी, वीडियो वायरल ∼
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा(Ind vs aus) मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की शतकीय पारी की बदौलत 480 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में टीम इंडिया तीसरे दिन के तीसरे सत्र में बल्लेबाजी कर रही है। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया और वह 128 रन बनाकर नेथन लायन के शिकार बने। इस(Ind vs aus) मैच को क्रेज कुछ ऐसा है कि खुद बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी स्टेडियम पहुंच गए मैच(Ind vs aus) का लुत्फ उठाने के लिए।
शुभमन गिल का शानदार शतक

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया(Ind vs aus) के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में ठीक-ठाक स्थिति में पहुंचती हुई दिखाई दे रही है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल(Shubhman gill century) और चेतेश्वर पुजारा ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक बनाया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में जब 480 रनों का विशाल स्कोर बनाया तब ऐसा लग रहा था कि भारत के लिए इस(Ind vs aus) मैच को बचाना मुश्किल होगा। ऐसे में टीम इंडिया को जरूरत थी तो अच्छी बल्लेबाजी की। वो अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली शुभमन गिल(Shubhman gill century) के द्वारा। शुभमन गिल(Shubhman gill century) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 चौका और एक छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया।
आमिर खान ने स्टेडियम पहुंचकर उठाया लुत्फ
Megastar #AamirKhan was seeing enjoying the 4th test match between Ind vs Aus at Narendra Modi stadium in Ahmedabad pic.twitter.com/gLmYGoFfX0
— 3 days to GOATMIR's birthday (@Raj_Hindustaani) March 10, 2023
On the eve of his 58th birthday Mr. Perfectionist #AamirKhan took selfie with cricket fans during the 4th test match between Ind vs Aus at Narendra Modi stadium in Ahmedabad. pic.twitter.com/Kf6I04MZok
— 3 days to GOATMIR's birthday (@Raj_Hindustaani) March 10, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के लिए WTC के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह(Ind vs aus) मैच करो या मरो वाला है। इस मैच के पहले दिन दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में पहुंचे और मैच देखा।
साथ ही बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भी क्रिकेट की दीवनगी स्टेडियम तक खींच लाई। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने बीते दिन अहमदाबाद स्टेडियम पहुंचकर मैच(Ind vs aus) का आनंद लिया। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों के साथ सेल्फी भी खिंचाई।