Posted inक्रिकेट

अपने से आधी उम्र की लड़कियों पर आया इन बॉलीवुड एक्टर्स का दिल, 1 तो बिना शादी बन चुका है पिता

अपने से आधी उम्र की लड़कियों पर आया इन बॉलीवुड एक्टर्स का दिल, 1 तो बिना शादी बन चुका है पिता

मिलिंद सोमन

मिलिंद सोमन भी उन्ही स्टार्स में से हैं, जो अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में बने रहते हैं। उन्होंने भी तीन शादिया की हैं साथ ही उनके कई अफेयर्स भी रहा चुके हैं, साल 2018 में उन्होंने 29 साल की अंकिता कोंवर से शादी की थी जो उनकी उम्र से लगभग आधी उम्र की है।

अनुराग कश्यप

भारत के एक लोकप्रिय डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने पहली शादी आरती बजाज से की थी, इसके बाद उनका दिल एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन पर आया और उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर खुद से उम्र में छोटी कल्कि से दूसरी शादी कर ली। हालांकि कल्कि से भी उनका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और उन्होंने कल्कि को तलाक देकर खुद से 22 सालों छोटी शुभ्रा शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में रहने लगे, तब अनुराग 47 साल के थे और शुभ्रा सिर्फ 25 साल की थी।

Exit mobile version