Bollywood: बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस ऐसी थीं, जो फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रही. लेकिन समय के साथ एक्ट्रेस ऐसे गायब हुई जैसे कड़कती बिजली. बता दें कि ये मशहूर बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस हिट फिल्म ‘त्रिदेव’ में काम कर चुकी हैं. इनका असली नाम बख्तावर खान है. लेकिन फैंस को इस बारे में नहीं मालूम. आइए तो जानते हैं कि कौन हैं ये एक्ट्रेस?
कौन हैं Bollywood की मुस्लिम से हिंदू बनी एक्ट्रेस?
हम जिस एक्ट्रेस की बात करें रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ‘तिरछी टोपी वाले’ बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सोनम खान हैं. 2 सितंबर 1972 में जन्मी एक्ट्रेस की लाइफ किसी फिल्म से कम नहीं थी. उन्होंने दो शादी की वो भी हिंदू लड़कों से. सोनम ने पूरे हिंदू रिती-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए थे और सनातन धर्म अपना लिया.
सोनम खान ने सिर्फ 19 की उम्र में 17 साल बड़े फिल्म डायरेक्टर राजीव राय से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस को एक बेटा हुआ था जिसका नाम उन्होंने गौरव राय रखा.
अंडरवर्ल्ड की धमकी से डर छोड़ी मुंबई
सोनम खान साल 1989 में अपने ससुर राजीव राय की डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘त्रिदेव’ में नसीरुद्दीन शाह के साथ नज़र आई थीं. यह फिल्म सुपरहिट रही और 35वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में तीन ट्रॉफियां जीतकर सुर्खियों में छा गई. लेकिन इसी दौरान राय परिवार अंडरवर्ल्ड की नज़र में आ गया. लगातार धमकियों के चलते सोनम खान अपने परिवार के साथ रातों-रात मुंबई छोड़कर ब्रिटेन चली गईं.
कुछ समय बाद उनका अपने पति से तलाक हो गया. तलाक के अगले ही साल पुडुचेरी में उनकी मुलाकात मुरली से हुई, जिनसे उन्होंने दूसरी शादी कर ली
किन फिल्मों में किया काम ?
सोनम खान (Bollywood) ने साल 1987 में तेलुगु फिल्म सम्राट से डेब्यू क्या था. लेकिन 1988 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘विजय’ से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली.सोनम की फिल्मों में त्रिदेव, मिट्टी और सोना, क्रोध, प्यार का कर्ज, अजूबा, फतेह, कोहराम, विश्वात्मा, बाज, और इंसानियत शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की बिजनेस क्वीन हैं ये 3 एक्ट्रेस, हर महीने छाप रही हैं अरबों-खरबों रुपये