Posted inक्रिकेट

इन 6 बॉलीवुड सितारों ने रियल लाइफ में किया है भूतों का सामना, कहानी जानकर काँप जायेगी रूह

इन 6 बॉलीवुड सितारों ने रियल लाइफ में किया है भूतों का सामना, कहानी जानकर काँप जायेगी रूह

बॉलीवुड में हर तरह की फिल्मों को दर्शाया जाता है फिर चाहे वो रोमांटिक हो या कोई होर्र फिल्म।फैंस को दोनों ही तरह की फिल्में बेहद पसंद आती है।कुछ रियल लाइफ से आधारित होती है तो कई फिल्मों में अपनी तरफ से मिर्च मसाला लगाकर तैयार किया जाता है।यानी कुछ फिल्में फैंटसीज पर आधारित होती है। हालांकि हॉन्टेड मूवीज लोगों को खूब पसंद भी आती है। भूत मूवी से लेकर हॉन्टेड मूवी तक या बात हो साल 1920 की हर एक मूवी जिसे देखकर आज भी लोगों की रूह कांप उठती है।

बॉलीवुड के सितारे एक्टिंग हो या किसी की असल जिंदगी की कहानी को बड़े परदे पर दिखाना हर एक किरदार में ये सितारे अपनी कहानी सोचकर उस किरदार को लोगों को तक पहुंचाते हैं आमतौर पर कुछ लोग भूतों पर भरोसा करते हैं और कुछ नहीं करते। ये तो नहीं पता कि असल जिंदगी में आत्अमा या भूत होते है या नहीं पर उनके मौजूद होने का अहसास किया जाता है। ऐसे ही कई बॉलीवुड है जिनके कुछ भूतों से जुड़े किस्से सुनकर आप हैरान हो जाएंगे, चलिए आपको बताते हैं।

इन स्टार्स का असल जिंदगी में हुआ भूतों से सामना

वो कहते है ना कि अगर आप भगवान पर यकीन रखते हो ,तो आपको भूत -प्रेत ,आत्माओं पर भी यकीन होना चाहिए।कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जिन्होंने असल ज़िंदगी में आत्मा या भूत के मौजूद होने का अहसास किया है। यह सुनने में अजीब तो जरूर लग रहा है लेकिन ये बात सच है। तो चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ असल जिंदगी की कहानियां जो कि भूतों से जुड़ी हुई है।

वरुण धवन 

बॉलीवुड के स्टार वरुण धवन का भूतों से सामना हो चुका है। जानकारों के मुताबिक एक बार वरुण अपनी फिल्म एबीसीडी2 की शूटिंग लॉस वेगास में कर रहे थे। जिस होटल में वो शूट कर रहे थे उसी में एक चर्चित सिंगर की मौत हुई थी, जिसके बाद कहा जाने लगा कि उनकी आत्मा होटल में भटक रही है।

वरुण को भी देर रात होटल में गाने की आवाज सुनाई दी थी और उनके कमरे दरवाजे खुद-ब-खुद खुल रहे और बंद हो रहे थे। यह सुनकर आपको हंसी तो जरूर आ रही होगी, लेकिन यह वरुण से अच्छा कौन जान सकता है कि उनके साथ यह असल जिंदगी में हुआ है।

रणवीर सिंह 

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अकसर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। रणवीर सिंह का कहना है कि उन्हें भी भूत दिखा था। उन्हें फिल्म बाजी राव मस्तानी के सेट पर पेशवा बाजीराव की आत्मा दिखी थी। रणवीर के मुताबिक फिल्म के सेट पर एक ब्लैक वॉल थी, जिसपर सफेद धूल जम गई थी, उस धूल से पेशवा बाजीराव जैसी छवि बनी थी।अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो रणवीर से ज्यादा कोई नहीं जान सकता है।

कृति सेनन 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी असल ज़िंदगी में इस पड़ाव से गुज़र चुकी हैं।बता दें जब वो फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग कर रही थीं। तब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनका मेकअप आर्टिस्ट उन्हें तैयार कर रहा था, तो उसे लगा किसी ने धक्का दिया। और वहां रखी लोशन की बोतल अपने आप गिर गई, जिसके बाद लोशन की बोतल को उठाकर रखा गया तो वो दोबारा  अपने आप गिर गई थी।

इमरान हाश्मी 

बॉलीवुड में रोमांस के साथ ही हॉन्टेड फिल्म इमरान हाशमी कई डरावनी फिल्मों में काम कर चुके है। वहीं असल जिंदगी में भी उनका भूतों से सामना हो चुका है। जब इमरान माथेरान में हॉलीडे बिताने गए तो उस दौरान इमरान के साथ एक अजीब घटना हुई. वहां एक होटल में रुकने के दौरान इमरान को तेज-तेज कदमों की आहट और किसी के चीखने की आवाज सुनाई देती थी।

बिपाशा बासु 

बॉलीवुड एक्टर्स बिपाशा बासु कई हॉरर फिल्मस का हिस्सा रह चुकी है. इन्होने जितने हॉरर मूवी में काम किया वो सब सुपरहिट रही। फिर चाहे बात राज़ मूवी की हो या राज़ 3 की। बिपाशा ने बताया था कि  उन्होने ‘राज़’ और ‘गुनाह’ फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार डरावनी घटनाओं को देखा है। बिपाशा ने कहा था कि जिस होटल में वो ‘राज़’ की शूटिंग के लिए रूके थे, वो हॉन्टेड था।

गोविंदा 

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा के साथ भी एक रूह कांपने वाली घटना हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक  गोविंदा ने एक फिल्म की शूटिंग के लिए हिल स्टेशन के होटल में रूके थे। वहां उन्हें ऐसा लगा कि कोई औरत उनके पास बैठ गई है। लेकिन जैसे ही उन्होने लाइट ऑन की वो सामने से तब तक गायब हो चुकी थी।

Exit mobile version