Bollywood की ये अभिनेत्रियां रक्षाबंधन के दिन अपनी ही बहनों को बांधती हैं राखी, जानें आप भी
Bollywood की ये अभिनेत्रियां रक्षाबंधन के दिन अपनी ही बहनों को बांधती हैं राखी, जानें आप भी

4. जरीन खान

Bollywood की ये अभिनेत्रियां रक्षाबंधन के दिन अपनी ही बहनों को बांधती हैं राखी, जानें आप भी

इस लिस्ट में चौथे और आखिरी नंबर पर जिस का नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री जरीन खान। बता दें कि जरीन का कोई भाई नहीं हैं, इसलिए वह अपनी छोटी बहन से ही हर साल राखी बंधवाती हैं। हालांकि इस बात की जानकारी एक्ट्रेस खुद अपने फैंस के साथ साझा कर चुकी हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि, हमारा कोई भाई नहीं हैं। सिर्फ हम दो बहने हैं। इसलिए हर साल मुझे मेरी ही छोटी बहन राखी बांधती हैं।

 

 

यह भी पढ़िये :

Bollywood के इन 6 स्टार्स का घर हैं काफी आलिशान, घर के अंदर की तस्वीरें देख कर आप भी रह जाएंगे हैरान|

Bollywood के 5 ऐसे सितारे जिन्होंने सब के सामने बोले झूठ, इस लिस्ट में शामिल हैं कैटरीना कैफ तक का नाम भी|