4. अली गोनी
पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया की जीत के मौके पर एक्टर अली गोनी बेहद इमोशनल नजर आए। इस दौरान की उनकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई। जिसमें अली गोनी बेहद ही इमोशनल दिखाई दें रहे थे और उनकी आंखों में आंसू भी थे। साथ ही वीडियो में अली खुशी से इधर – उधर हो रहे थे और टीवी स्क्रीन पर किंग कोहली को चूमते रहे।