Posted inक्रिकेट

यूजर ने किया सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) को एक ट्वीट में टैग, एक्टर ने लगा दी क्लास

यूजर ने किया सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) को एक ट्वीट में टैग, एक्टर ने लगा दी क्लास

इन दिनों तंबाकू का ब्रांड प्रमोशन (brand promotion) के लिए अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरूख खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा हैं। इन सब के बाद अक्षय कुमार ने प्रमोशन से अपना नाम हटा लिया हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से माँफी माँगी और अपना नाम एड से हटा लेने की बात कही।

तंबाकू एड को लेकर मचा बवाल

अभी हाल इसके बाद भी मामला यहाँ शांत नहीं हुआ। यूजर्स एक के बाद एक कई ट्वीट कर रहे हैं और सितारों की जमकर खिचाई कर रहे हैं। यूजर्स अभिनेताओं के तंबाकू एड करने से भड़के हुए हैं।

सुनील शेट्टी ने यूजर को लिया आड़े हाथों

अभी हाल ही में ही एक यूजर ने सड़क किनारे लगे एक गुटखा बैनर की फोटो खींच कर उस शख्स ने अक्षय कुमार, अडय देवगन, शाहरुख खान और सुनील शेट्टी ( sunil Shetty) को गलती से टैग कर दिया और लिखा ‘इतने एड देख लिए इस हाइवे पर कि अब मेरा भी गुटखा खाने का मन कर रहा हैं। आप सब गलत तरीके से राष्ट्र का नेतृत्व करने का लिए शर्म आनी चाहिए।‘ इस ट्वीट के बाद सुनील शेट्टी ने उस यूजर की क्लास लगा दी। सुनील शेट्टी ने उस यूजर को कहा ‘भाई तू अपना चश्मा बदल ले

यूजर ने माँगी माँफी

इसके बाद उस यूजर ने जवाब देते हुए लिखा ‘माँफ करिए सर गलती से टैग कर दिया। मैं तो आपका बहुत बड़ा फैन हूँ।‘ इसके बाद सुनील शेट्टी ( sunil Shetty) ने भी हाथ जोड़ने का इमोजी भेजा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी ( sunil Shetty) में संजय गुप्ता की मुंबई सागा में  अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ गुलशन ग्रोवर और रोहित रॉय भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।

Exit mobile version