Borrowing-The-Bat-From-Rohit-Sharma-Shreyas-Iyer-Destroyed-The-Kiwis
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हैं। इस मैच में भारतीय टीम बेबस नजर आई। दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरीके से फ्लॉप नजर आया। पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए। जिसके बाद विकेटों का सिलसिला जारी रहा। लेकिन, दूसरे छोर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिच पर डटे रहे। और उन्होंने संयम दिखाया और मुश्किल परिस्थिति में छक्के चौके जड़ कर टीम को दबाव से निकाला।

Shreyas Iyer ने कीवियों की लगाई लंका

Shreyas Iyer

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी मैच में टीम इंडिया उम्मीदों के परे निकली। भारतीय टीम ने 30 रनों के स्कोर पर अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। जिसमें शुभमन गिल 2 और रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए। वही अपना 300वां मैच खेल रहे किंग कोहली भी महज 11 रन पर आउट हो गए। मगर, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम की लाज बचा ली। अय्यर ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनो की पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद टीम इंडिया अच्छी स्थिति में नजर आए। अय्यर की इस शानदार पारी के बदौलत भारत ने एक सम्मानजनक टोटल बना लिया है।

अय्यर की बल्लेबाजी के दौरान देखा गया कि उनके बल्ले पर हिटमैन लिखा हुआ है। आपको बता दें, हिटमैन टैग भारतीय क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित और अय्यर दोनों ही सीएट कंपनी का टैग अपने बल्ले पर लगाते हैं, ऐसे में उनकी इस खास पारी का रोहित कनेक्शन साफ है।

यह भी पढ़ें: Team India: दारू की वजह से बर्बाद हो चुका हैं दुनिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी, जिसके खौफ से काँपते थे क्रिकेटर्स

चौके छक्कों की लगाई बरसात

Shreyas Iyer

आपको बता दें, अय्यर ने कीवी टीम के खिलाफ हुए मैच में 98 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 79 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही वो इस चैंपियंस ट्रॉफी के तीन लीग मैचों तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। श्रेयस (Shreyas Iyer) ने पिछली तीन पारियों में इस मेगा इवेंट में अब तक 150 रन बनाए हैं जबकि शुभमन गिल ने 149 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 133 रन के साथ विराट कोहली मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: रमज़ान के दिनों में 24 घंटे भी पानी को हाथ नहीं लगाते हैं ये स्टार्स, लिस्ट में सलमान-आमिर भी हैं शामिल