IND vs ENG: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 100 रनों से जीत लिया। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीता था इंग्लैंड ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले खेलकर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम ओवर में महज़ 129 रन बनाकर सिमट गई। बता दें कि यह भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत है। अब वह साउथ अफ्रीका को पछाड़कर अंक तालिका में पहले पायदान पर आ गई है।
भारत ने पहले खेलकर बनाए थे इतने रन

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। सिक्का उछला और इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत काफी शर्मनाक रही। उनके तीन विकेट केवल 40 रन पर गिर गए। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 101 गेंदों का सामना करके 87 रनों की एक जूझारू पारी खेली। उनके अलावा आखिर के ओवरों में सूर्यकुमार यादव (49) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर एक ठीक-ठाक शुरुआत की। अंत में भारत ने 50 ओवर में 229 रन बनाए।
इंग्लैंड को मिली एक और शर्मनाक हार

टीम इंडिया द्वारा मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड (IND vs ENG) टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढा दिया। पहले जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदों पर डेविड मलान (16) और जो रूट (0) को चलता किया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स (0) और जॉनी बेयरस्टो (14) को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। इसके बाद कुलदीप यादव ने जॉस बटलर (10) व लियम लिविंगस्टन (27) का बहुमूल्य विकेट चटकाकर इंग्लैंड की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आखिर में भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 100 रनों से जीत लिया। उनकी तरफ से शमी ने 4 व जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए।