3. ग्रीम स्मिथ
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का नाम आता हैं। उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए है। हालांकि स्मिथ की अगुवाई में टीम आईसीसी ट्रॉफी को हासिल करने में नाकामयाब रही है। गौरतलब है कि ग्रीम स्मिथ का दिमाग मैदान में कंप्यूटर से भी ज्यादा तेज चलता था। विरोधी टीम भी उनकी चाल को समझन पाने में असफल रहती थी। ग्रीम स्मिथ के कप्तानी में अफ्रीकी टीम ने 53 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। जबकि 29 मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
वहीं, बतौर कप्तान (Captain) उन्होंने 91 एकदिवसीय मैच में भी जीत दर्ज की। हालांकि 51 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा टीम ने 18 टी20 मैचों में जीत हासिल की थी। बता दें कि सफलता के साथ ही कप्तान ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में 9 टी20 मैचों में टीम को हार भी झेलन पड़ी थी। ग्रीम स्मिथ की मेजबानी में टीम ने कीर्तिमान के नए झंडे गाड़े थे। मैदान पर बी उनका दिमान किसी कंप्यूटर से कम नहीं चलता था।