इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान (Captain) इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) का नाम आता हैं। अपनी अगुवाई में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विश्व कप विजेता बनाने वाले इयोन मॉर्गन ने साल 2016 में कप्तानी संभाली थी। उस दौर में इंग्लिश टीम का प्रदर्शन बेहद खराब चल रहा था। लेकिन इयोन के हाथों में ही कप्तानी की कमान आते ही टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
उनके मार्गदर्शन में टीम चैंपियन बनकर क्रिकेट जगत में छा गई। इयोन मॉर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड टीम ने एकदिवसीय फॉर्मेट में 124 मैच खेले हैं और 70 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 40 मैच इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि मॉर्गन के हाथों में जाने से पहले टीम की हालत बेहद बुरी थी। लेकिन उनके कंधों पर जिम्मेदारी आते ही टीम की पूरी रूप रेखा बदल गई थी।