Posted inक्रिकेट

ब्रैंडन मैकुलम का तेज शतक का रिकॉर्ड पड़ा खतरे में , ये 3 बल्लेबाज पछाड़कर रच सकते हैं नया इतिहास

 ब्रैंडन मैकुलम का तेज शतक का रिकॉर्ड पड़ा खतरे में , ये 3 बल्लेबाज पछाड़कर रच सकते हैं नया इतिहास∼
 ब्रैंडन मैकुलम का तेज शतक का रिकॉर्ड पड़ा खतरे में , ये 3 बल्लेबाज पछाड़कर रच सकते हैं नया इतिहास∼

3. हैरी ब्रुक

इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज को क्रिकेट के अगले सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है । यूं तो हैरी ब्रुक अभी तक केवल 6 टेस्ट मैच खेले है मगर उतने में ही उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया है । उन्होंने इन 6 टेस्ट मैच में 4 शतक ठोक दिए है और वो भी 100 से ऊपर के स्ट्राइक से उन्होंने इन मैचों में पारी खेली थी , इसी कारण वो जल्द ही अपने कोच के रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है ।

 

यह भी पढ़ें: “अय्यर में भविष्य का मुरली विजय दिखाई देता है” शार्दुल ठाकुर की शादी में एक साथ पहुंचे श्रेयस – धनाश्री, तो फैंस ने लिए जमकर मज़े

शार्दुल की शादी में पति चहल को छोड़ श्रेयस अय्यर के साथ पहुंची धनश्री, चोरी-छिपे दोनों एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट!

Exit mobile version