Posted inक्रिकेट

ब्रेकिंग – जय शाह ने गौतम गंभीर से छीनी कुर्सी, इस दिग्गज को बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच

Breaking-Jay-Shah-Snatches-The-Chair-From-Gautam-Gambhir-Makes-This-Veteran-The-New-Head-Coach-Of-Team-India
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई में खेले गए अंतिम मैच की आखिरी पारी में मेजबानों को 147 रन का मामूली लक्ष्य मिला था, लेकिन वे केवल 121 रन पर ही सिमट गए। इसके बाद भारतीय टीम अगली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी, जिसमें गंभीर कोच के रूप में नजर नहीं आएंगे। बल्कि उनकी जगह किसी और  दिग्गज को टीम की कमान सौप दी गई है। आइए जानते है कौन है टीम इंडिया का नया हेड कोच।

Gautam Gambhir की हुई टीम इंडिया से छुट्टी

Gautam Gambhir

टीम इंडिया को अगली सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। जहां भारतीय टीम चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 08 नवंबर से होगी, जबकि समापन 15 नवंबर को होगा। इसी बीच भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। ऐसे में गंभीर का टीम इंडिया के साथ अफ्रीका दौरे पर जा पाना मुमकिन नहीं होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया करीब 4 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रवाना होगी। ऐसे में गंभीर का टीम इंडिया के साथ जाना संभव नहीं हो सकेगा। इसलिए गंभीर की जगह अफ्रीका दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेडकोच के तौर पर नियुक्त किया गया है।

पहले भी दे चुके है कोचिंग

Vvs Laxman

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं होगा कि जब वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे। लक्ष्मण इसके पहले भी टीम इंडिया को कोचिंग दे चुके है। उस समय के हेड कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप और एशिया कप 2023 की तैयारी में व्यस्त थे। जिसके चलते वह आयरलैंड नहीं गए थे जिसकी वजह से लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था।

लक्ष्मण ने एशिया कप 2023 के पहले आयरलैंड के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज में कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। उस सीरीज में टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह थे। आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की इस सीरीज को इंडिया ने 2-0 से जीती थी।

दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल।

संन्यास का ऐलान करेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद मैदान पर नहीं देंगे दिखाई

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version