Breathtaking Match Of Asia Cup 2023 Sri Lanka Won On The Last Ball Defeated Pakistan Into The Finals

Asia Cup 2023: आज यानि 14 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। इस मैच को श्रीलंका ने 2 विकेटों से अपने नाम कर लिया। मैच की अगर बात करें तो टॉस जीता था पाकिस्तान टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि यह मैच बारिश के चलते निर्धारित समय से देर से शुरु हुआ था। अंपायर और मैच रेफ्री ने इस मैच को 42-42 ओवर का कर दिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 42 ओवर के अपने खेल में 7 विकेटों के नुकसान पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली। 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में उनका सामना भारत के साथ होगा।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

Pak Vs Sl
Pak Vs Sl

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 का निर्णायक मुकाबला खेलने उतरी। बारिश के चलते टॉस में काफी देरी हुई। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। इस दबाव भरे मुकाबले में पाक कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फखर जमान केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े अब्दुल शफीक ने 52 रनों की पारी खेली। इसके बाद कुछ जल्दी-जल्दी विकेट गिर गए। फिर मध्यक्रम के बल्लेबाजों मोहम्मद रिजवान (86) और इफ्तिखार अहमद (47) ने 106 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की। उनकी पार्टनरशिप की बदौलत पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से मथीसा पथिराना ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 फाइनल के लिए अगरकर ने किया नई 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 9 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को विदेश में भेजा बुलावा

श्रीलंका एशिया कप 2023 के फाइनल में

Pak Vs Sl
Pak Vs Sl

पाकिस्तान द्वारा मिले 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और उनका पहला विकेट केवल 20 रनों के कुल स्कोर पर गिर गया। कुशल परेरा 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कुसल मेंडिस और सदर समरविक्रमा ने चौथे विकेट के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। कुशल मेंडिस हालांकि थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से चूक गए। हालांकि उन्होंने आउट होने से पहले 92 रनों की बेमिसाल पारी खेलकर अपनी टीम की जीत की नींव रख दी। अंत में चारिथ असलंका ने आखिरी गेंद पर शॉट लगाकर श्रीलंका को यह मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बखूबी बना ली।

बारिश ने डाला था मैच में खलल

Pak Vs Sl
Pak Vs Sl

सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका का करो या मरो मैच किसी तरह संपन्न हुआ। बता दें कि बरसात ने कई बार खलल भी डाली थी। उस वजह से पहले तो टॉस में देरी हुई। फिर करीब दो घंटे के बाद टॉस हुआ। इसके बाद एक बार फिर पाकिस्तान की पारी के दौरान बारिश आई थी जिसके बाद खेल को रोक दिया गया था। गौरतलब है कि पहले भी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के कई मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला था। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। बता दें कि इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका था। दोनों ही टीमों के बीच एक-एक अंक बांटे गए थे। बता दें कि फाइनल मुकाबला भी कोलंबो में ही खेला जाएगा जहां कई बार बारिश ने खेल बिगाड़ा है। देखना होगा कि फाइनल बिना किसी अवरोध के हो पाता है या नहीं।

भारत-श्रीलंका के बीच होगा फाइनल

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

श्रीलंका ने पाकिस्तान (PAK vs SL) को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के करो या मरो के मुकाबले में 2 विकेटों से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली। अब भारत के साथ उनकी खिताबी जंग होगी। बता दें कि 17 सितंबर को कोलंबो के ही आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होगी, वह एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की चैंपियन बनेगी। दोनों ही टीमें इस मैच में पूरी जान लगाएंगी। इससे पहले ये दोनों टीमों एक बार इस एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भिड़ी थी। टीम इंडिया ने सुपर-4 के उस मैच को 41 रनों से अपने नाम कर लिया। देखना है जब ये दोनों ही टीमें फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी तो कौन सी टीम जीतने में कामयाब रहेगी।

 

जसप्रीत बुमराह के बाद ये खिलाड़ी भी बना पिता, एशिया कप बीच में छोड़ रातों-रात लौटा अपने घर