Breathtaking Match Of World Cup 2023 Australia Defeated New Zealand On The Last Ball Won The Match By Just 5 Runs

AUS vs NZ: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 28 अक्टूबर को मैच नंबर-27 खेला गया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) की टीमें इस मुकाबले में आमने-सामने थी। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत लिया। बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.2 ओवर में 388 रनों का स्कोर खड़ा किया। ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 383 रन ही बना सकी। बता दें कि यह ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में चौथी जीत है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी हार का स्वाद चखा।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर बनाए थे इतने रन

Aus Vs Nz
Aus Vs Nz

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) का आमना-सामना है। इस मैच में सिक्का उछला और न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनके दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर (81) और ट्रेविस हेड (109) ने पहले विकेट के लिए 175 रनों की बेहतरीन शुरुआत दी। आखिर के ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 व पैट कमिंस ने 14 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी खेली। इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 388 रन बनाए।

यह भी पढें: ‘खराब अंपायरिंग और नियमों..’ हरभजन सिंह का पाकिस्तान के लिए उमड़ा प्यार, दुश्मन देश के लिए ICC से भिड़ने को हुए तैयार

लड़ते-लड़ते हारी न्यूजीलैंड की टीम

Aus Vs Nz
Aus Vs Nz

ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 389 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों डेवन कॉनवे और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 62 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने एक छोड़ संभाले रखा और इस विश्व कप 2023 का अपना दूसरा शतक जड़ दिया। उनका अच्छा साथ निभाया डेरिल मिचेल ने जिन्होंने 54 रनों की पारी खेली। आखिर में जिमी नीशम ने ताबड़तोड़ 39 गेंदों में 58 रन ठोके। हालांकि वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके। आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 5 रनों से जीत लिया।

 

श्रेयस अय्यर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य