Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के अब तक तीन मुकाबले हो चुके है, जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। अब सीरीज का चौथा मुकाबला आज गोल्ड कॉस्ट में खेला जाना है, जिसके बाद पांचवां और आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। पांचवे टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते है आखिर किन खिलाड़ियों को मिला मौका…..
इस खिलाड़ी के हाथों होगी कप्तानी
ब्रिसबेन में होने वाले पांचवें टी20 मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हो चुकी है, जिसमें सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर कप्तानी सौंपी गई है। तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से यह मुकाबला जीता था, ऐसे में अंतिम दो मुकाबलों में की चयनकर्ताओं ने एक बार फिर सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है।
जबकि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको बता दें, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में गिल को कप्तान नियुक्त किए गया था। हालांकि उनकी कप्तानी न भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। अब टी20 फॉर्मेट मे गिल बतौर उपकप्तान अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…..टी20 का मजाक बन गया, सिर्फ 6 रन पर ऑल-आउट, बांग्लादेशी टीम ने रचा इतिहास
नहीं होगा बड़ा बदलाव
टीम इंडिया (Team India) ने अपने आखिरी टी20 मैच के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों पर एक बार फिर भरोसा जताया है। चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर- बल्लेबाज जीतेश शर्मा, फिनिशर रिंकू सिंह, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को एक बार फिर स्क्वाड में शामिल किया है।
जीतेश शर्मा की बात करें तो वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाते है। रिंकू सिंह मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती और फिनिशिंग टच देते है। उन्होंने कई मैचों में अपनी टीम को अहम जीत दिलाई है। वही अर्शदीप की बात करें तो उन्होंने नई गेंद से निरंतर प्रभाव डाला है और डेथ ओवर्स में भी विकेट निकालने की क्षमता दिखाई है, वही वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
नीतीश कुमार रेड्डी की हो सकती है वापसी
चौथे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) से जुदा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक आखिरी दो टी20 मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की टीम में वापसी हो सकती है। मेडिकल टीम ने उन्हें फिट टू प्ले घोषित कर दिया है।
इसके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को अंतिम दो टी20 मुकाबलों से पहले रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दें, मैनेजमेंट चाहता है कि दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाला दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले।
ब्रिसबेन टी20 के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम् दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, और हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ियों की हरकत पर फूटा ICC का गुस्सा, एक को किया बैन, दो पर लगाया जुर्माना
