Brian lara: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पाचवें और निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा की नामौजूदगी पर जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम की कप्तानी सौपी गयी. इस मैच में बुमराह ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने मैच के आखरी ओवर्स में 16 गेंदों में 31 रन बनाये जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट भी अपने नाम कर लिए है. ऐसे अच्छे प्रदर्शन के बाद वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा (Brian lara) ने भी उनकी काफी तारीफ की है.
रिकॉर्ड तोड़ने पर Brian lara ने दी बधाई
मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बड़ा रविवार को उन्होंने बुमराह को टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के लिए बधाई दी है. लारा के बधाई देने के बाद उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. प्रशंसकों ने बुमराह की प्रशंसा करने वाले महान बल्लेबाजों की सराहना की. एक प्रशंसक ने लिखा, ‘बैटिंग लीजेंड बल्लेबाजी के लिए एक बॉलिंग लेजेंड की सराहना कर रहा है क्या पल है.’
Join me in congratulating the young @Jaspritbumrah93 on breaking the record of Most Runs in a Single Over in Tests. Well done!🏆#icctestchampionship #testcricket #recordbreaker pic.twitter.com/bVMrpd6p1V
— Brian Lara (@BrianLara) July 2, 2022
बुमराह ने तोडा था लारा का रिकॉर्ड
बुमराह ने इंग्लैंड के साथ खेले गये पांचवें टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा (Brian lara) का रिकॉर्ड तोडा है. बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन ठोक डाले है. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 29 रन बनाए. ब्रॉड ने इस ओवर में पांच वाइड फेंकी थी और एक नो बॉल दिया था, जिससे एक ओवर में उन्होंने 35 रन दे दिए थे. ब्रॉड ने 35 रन दिए, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सबसे अधिक रन देने का रिकॉर्ड है. इस से पहले यह रिकॉर्ड लारा का नाम थे जिन्होंने इस से पहले साउथ अफ्रीका के रोबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था.
ब्रायन लारा का टेस्ट करियर
लारा (Brian lara) वेस्टइंडीज़ के एक दिग्गज खिलाडी है. लारा ने वेस्टइंडीज़ के लिए काफी क्रिकेट खेला है. उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 52.89 के स्ट्राइक रेट से 11953 रन बनाए है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन 400* रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा वो टेस्ट करियर में 48 अर्धशतक और 34 शतकों के साथ-साथ 9 दोहरे शतक भी जड चुके है. इसके साथ उन्होंने 299 वनडे मैच भी खेले है. वन डे क्रिकेट में उन्होंने 10405 रन बनाये है जिसमें उनके बल्ले से 19 शतक और 63 अर्धशतक निकले है.
और पढ़िए:
आयरलैंड सीरीज से पहले न्यूज़ीलैण्ड की टीम को लगा बड़ा झटका, टीम का कप्तान ही हुआ कोरोना पॉजिटिव
बुमराह ने कप्तानी डेब्यू पर तोडा 46 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, दिग्गज खिलाडी को छोड़ा पीछे
19 साल बाद अपना रिकॉर्ड टूटने पर दुखी हुए रोबिन पीटरसन, ट्वीट कर स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए मजे