Posted inक्रिकेट

“बजट 2021 में सब बिक जाएगा” आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर कसा तंज

सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और उत्तर प्रदेश के प्रभारी ने सोमवार को संसद में पेश किए गए आम बजट 2021-22 को देश को बेचने वाला बजट करार दिया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह 130 करोड़ लोगों का नहीं, ये मोदी जी के 4 पूंजीपति मित्रों का का बजट है।

संजय सिंह ने पूछा, आखिर यह देश किसका है।

सोमवार को संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-22 पेश किया। बजट 2021-22 पर आम आदमी पार्टी के राज्यासभा सांसद ने भापजा पर तंज कसते हुए कहा कि “आखिर यह देश किसका है? आम लोगों का या फिर पूंजीपतियों का”?

सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार के आम बजट को देश को बेचने वाला बजट करार देते हुए कहा कि,

“इसमें आम नागरिकों एंव किसानों को पूरी तरह से नंजर अंदाज किया गया है। यह देश के देश के 130 करोड़ लोगों का नहीं, बल्कि मोदी जी के चार पूंजीपतियों के लिए बना बजट है।”

महंगाई पर कसा तंज, आम लोगों को किया निराश

सांसद संजय सिंह ने आम बजट पर सवालियां निशान लगाते हुए है कहा कि,

“महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए यह बजट और मुश्किलें बढ़ाएगा। पेट्रोल, डिजल की कीमतें बढ़ने से सिंचाई से लेकर माल ढुलाई तक सब महंगा हो जाएगा। सरकार ने इस बजट से देश के आम लोगों को निराश किया है।”

आगे उन्होंने कहा कि,

“इस बजट में नौकरी पेशा लोगों के लिए कुछ भी नहीं है। इस बजट में न तो कोई अतिरिक्त टैक्स छूट की कोई घोषणा की गई और न ही टैक्स स्लैब में कोई सुधार किया गया। घरों में होना वाला पेंट महंगा होगा, मोबइल और चार्चर महंगे होंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट, सड़क, बिजली ट्रांसमिशन लाइन और वेयरहाउस बेचे जाएंगे। रेलवे का डेडिकेटेक फ्रेड कॉरिडोर बिकेगा। गेल, आईओसी और एचपीसीएल के पाइपलाइन एसेट बिकेंगे।”

प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा?

सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज भरे लहजे में कहा कि सपूत संपत्ति बनाता है, कपूत सम्पति बेचता है। लेकिन यह पूरी तरह से देश को बेचने का बजट है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री अपने चार पूंजीपति मित्रों के प्रधानमंत्री हैं और उन्हीं के हाथ देश की संमत्ति को गिरवी रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि आज के बजट में साफ तौर से दिख गया है। मोदी का पहले नारा- “मैं  देश नहीं बिकने दूंगा”, लेकिन आज मोदी जी ने बजट पर नया नारा बनाया है- “ये देश नही बचने दूंगा, ये देश नही बचने दूंगा”।

किसानों के मुद्दें पर क्या कहा?

किसानों के मुद्दों पर सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, “भाजपा के एक विधायक कह रहा है “जो  किसान धरने पर बैठें हैं वो आतंकवादी हैं, दिल्ली पुलिस उनको शूट कर दे, वरना मैं जूते से मारकर भगा दूंगा” अन्नदाताओं का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

Exit mobile version