Posted inक्रिकेट

IPL 2024 का बजा बिगुल ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय, टाइगर और एआर रहमान समेत समेत तमाम कलाकारों ने लगाया मनोरंजन का तड़का

Bugle Of Ipl 2024 Sounded, Artists Performed In The Opening Ceremony
Bugle of IPL 2024 sounded, artists performed in the opening ceremony

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज हो चुका है। सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जा रहा है। यह महामुकाबला शुरु होने से पहले आयोजकों ने स्टेडियम पहुंचे फैंस के लिए खास ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करवाया, जिसमें बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारे पहुंचे और उन्होंने टूर्नामेंट में मनोरंजन का तड़का लगाया। अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और ऑस्कर विजेता एआर रेहमान ने लाइव परफॉर्मन्स देकर प्रशंसकों का दिन बना दिया।

कुछ ऐसी रही IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी

Ipl Opening Ceremony

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने ‘सारे जहां से अच्छा गाने’ पर डांस करके की। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग परफॉर्मेंस भी की। दोनों के शानदार प्रदर्शन के बाद सोनू निगम ने अपने गाने से समां बांधा।

इतना ही नहीं इसके बाद ऑस्कर अवार्ड विजेता एआर रहमान ने अपनी आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। रहमान का साथ देने नीति मोहन और मोहित चौहान भी मौजूद रहे। सभी ने हिंदी गाने गए और फैंस को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का अंत ‘जय हो’ गाने के साथ किया गया।

ट्रॉफी का भी किया गया अनावरण

Ipl Opening Ceremony

कलाकारों के शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, ट्रेजरर आशीष शेलार भी स्टेज पर पहुंचे और आरसीबी एवं सीएसके के कप्तानों के साथ मिलकर ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान सेलिब्रिटीज को भी स्टेज पर बुलाया गया और सभी ने साथ में तस्वीर खिंचवाई। वहीं, ओपनिंग सेरेमनी का अंत शानदार आतिशबाजी के साथ किया गया।

इसके अलावा मैच की बात करें, तो चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड काफी शानदार है। यहां खेले 64 में से 45 मुकाबलों में पीली जर्सी वाली टीम को जीत मिली है। ऐसे में आरसीबी के लिए यहां जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : ‘8 – 9 ट्रॉफी तो चली जाती…’ जहीर ने बताया क्या होता अगर रोहित शर्मा और एमएस धोनी एक टीम में होते

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version