Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड दौरा खेलकर टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित और कोहली का है सबसे करीबी

Bumrah-Will-Retire-After-England-Tour

England Tour: टीम इंडिया अगले कुछ दिनों में इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए रवाना होने वाली है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से WTC 2025-27 साइकिल का आगाज होगा। शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम इस अहम दौरे के लिए तैयार है, लेकिन उससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब एक और वरिष्ठ खिलाड़ी के रिटायरमेंट के संकेत ने फैंस को चौंका दिया है।

England Tour के बाद तीसरे झटके के लिए तैयार रहे फैंस?

रोहित और कोहली के बाद अब जसप्रीत बुमराह ने भी अपने टेस्ट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए वह टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं, लेकिन यह पहले ही साफ हो चुका है कि वह फिटनेस कारणों से सभी पांच मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम चयन के दौरान इस बात की पुष्टि कर दी थी। इसी बीच बुमराह ने एक पॉडकास्ट में अपने संन्यास को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिससे लग रहा है कि इंग्लैंड दौरे (England Tour) के बाद वह भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें-BCCI ने की इंग्लैंड दौरे पर नई टीम इंडिया भेजने की घोषणा, CSK के इस युवा खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

बुमराह ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बातचीत में बुमराह ने कहा कि वह तब तक खेलते रहेंगे जब तक उनका शरीर इसकी इजाजत देता है और खेलने की भूख बनी रहती है। उन्होंने साफ किया कि किसी भी खिलाड़ी के लिए लंबे समय तक एक ही इंटेंसिटी से खेलना मुश्किल है।

जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने कहा कि उन्हें यह समझना होगा कि शरीर की सीमाएं क्या हैं और किन टूर्नामेंटों को प्राथमिकता देनी है। साथ ही उन्होंने माना कि अब हर फॉर्मेट में लगातार खेलना संभव नहीं रह गया है।

फिटनेस पर फोकस, टेस्ट को कह सकते हैं अलविदा

बुमराह ने आगे कहा, “मैं कुछ समय से लगातार खेल रहा हूं, लेकिन आखिरकार आपको समझना होता है कि आपका शरीर कहां जा रहा है। अहम टूर्नामेंट कौन से हैं, ये तय करना होता है। इसलिए अब शरीर का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से करना जरूरी हो गया है।”

इस बयान के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में अगर यह होता है, तो यह टीम इंडिया के लिए तीसरा बड़ा झटका होगा और टेस्ट गेंदबाजी को एक नई दिशा देने की चुनौती सामने खड़ी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-ENG vs IND टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दिग्गज तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, अब इतने महीनों तक नहीं खेलेगा क्रिकेट

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version