Posted inक्रिकेट

WTC Final 2023: स्वदेश लौटे कैमरून ग्रीन हुए रोहित शर्मा की कप्तानी के कायल, तारीफ में कही ये बड़ी बातें 

Cameron Green Praised Rohit Sharma'S Captaincy
Cameron Green praised Rohit Sharma's captaincy

ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, जहां 7 जून से द ओवल के मैदान पर दोनों टीमों के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मैच में खेलने पहुंचे अधिकतर प्लेयर हाल में ही खत्म हुए आईपीएल के 16वें सीजन में भी खेल रहे थे। इसी में एक नाम मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का भी है, जिन्होंने मुंबई के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में पूरे सीजन में 16 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक भी ठोका।

ग्रीन ने रोहित को लेकर दिया ये बयान

Cameron Green

आईसीसी को दिए इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया और उनके लिए तारीफ़ों के पुल बांधे। बता दें कि आईपीएल के दौरान ग्रीन ने रोहित शर्मा के साथ में 128 रनों की कमाल की एक साझेदारी भी की थी, वहीं दोनों खिलाड़ी पूरे सीजन में एक करीबी दोस्त के तरह ही नजर आए।

कैमरून ग्रीन ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वह जिस शांति के साथ खेलते हैं वह बहुत ही शानदार और अलग है। वह बीते 10 सालों से ऐसा ही करते चले आ रहे हैं। उनके साथ उस वक्त वहां होना तथा हालात के बारे में बातचीत करना सबसे बेहतरीन अनुभव था। उन्होंने आईपीएल में मुझे मेरी भूमिका के बारे में शुरू में ही बता दिया गया था।

रोहित ने मुझे समझाया- ग्रीन

Cameron Green

आईसीसी को दिए इंटरव्यू में कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने रोहित शर्मा के बारे में आगे कहा कि इसके बाद रोहित शर्मा ने केवल मुझे यह समझाया कि कैसे स्पिन के विरुद्ध, तेज गेंदबाजों पर बॉलिंग अटैक करना है और बॉलर्स को भी किस तरह से पिक करना है। कैमरून ग्रीन ने इस दौरान टी20 फॉर्मेट से अचानक टेस्ट फॉर्मेट में आने के बारे में भी जिक्र किया और कहा कि आपको इसे लेकर खूद पर बिल्कुल भी दबाव नहीं बनाना चाहिए क्योंकि जब आप टीम के मिडिल में होते हैं तो उस अनुसार ही आपको खेलने होता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फाइनल मैच में ग्रीन बेहद ही मजबूत खिलाड़ी है।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: शाहीन अफरीदी ने तोड़ा अपने ससुर का गुरूर, चार गेंदों पर चार छक्के जड़ ध्वस्त किया शाहिद अफरीदी का सालों पुराना रिकॉर्ड 

अंडरटेकर ने अक्षय कुमार को ललकारा कहा “असली मैच के लिए कब तैयार हो?”

Exit mobile version