Posted inक्रिकेट

भारत-कनाडा मैच रद्द होने के बाद नई टीम इंडिया का ऐलान! सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Can-There-Be-A-Change-In-Team-Indias-Squad-Before-Super-8-In-T20-World-Cup-2024

Team India : टी20 विश्व कप 2024 में भारत और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में गीली आउटफील्ड होने के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए,इस मैच के रद्द होने के बाद जहां कनाडा की टीम मेगा ईवेंट से बाहर हो गई,वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम सुपर-8 के मुकाबले खेलेगी। जहां पर टीम इंडिया को पहला मैच 20 जून को अफगनिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस दौरान फैंस के बीच यह चर्चा तेजी से हो रही की क्या सुपर-8 में 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India) में बदलाव हो सकता है?

Team India के 15 सदस्यीय दल में होगा परिवर्तन?

Team India

हाल ही में ऐसी खबरे सामने आई थी की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ग्रुप चरण खत्म होने के बाद टीम के धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान टीम को रिजर्व स्क्वाड से रिलीज कर दिया जाएगा और वह स्वदेश वापस लौट जाएंगे। इस दौरान कुछ प्रशंसकों के मध्य चर्चा तेजी से हो रही है की क्या भारतीय टीम (Team India) के 15 सदस्यी दल में भी कुछ परिवर्तन किए जा सकते है? आपको जानकारी के लिए बात दे यही तक कोई ऐसी खबर सामने नहीं आई है की टीम इंडिया के मुख्य स्क्वाड मे भी परिवर्तन हो सकता है।

यह भी पढ़ें :सोनाक्षी सिन्हा की शादी होता देख अर्जुन कपूर का जागा प्यार, ब्रेकअप के सालों बाद बयां किया दर्द, कहा – वह मुझे अच्छी लगती हैं, लेकिन…

प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

Team India

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) के मुख्य स्क्वाड में नहीं लेकिन सुपर-8 के दौरान खेले जाने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना व्यक्त की जा रही है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम के अंतिम-11 में शामिल किया जा सकता है। इसकी प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है। भारतीय टीम मेगा ईवेंट का अगला चरण वेस्टइंडीज में खेला जाना है,जहां पर स्पिन गेंदबाजी में मदद मिल सकती है।

सुपर-8 में ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। जबकि दूसरा मैच में 22 जून को खेला जाना है,यह मैच भारत आर बांग्लादेश के बीच खेला जाना है इस बात की पूरी संभावना है की ग्रुप-डी से बांग्लादेश की टीम सुपर-8 ए लिए क्वालिफ़ाई कर जाए। वहीं तीसरा और अंतिम मैच 24 जून को भारत को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।

यह भी पढ़ें :6,6,6… ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी अंदाज, 180 के स्ट्राइकरेट से कूट डाले इतने रन, VIDEO हुआ वायरल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version