Posted inक्रिकेट

शुभमन या 6 मैच खेलने वाला खिलाड़ी, कौन लेगा टीम इंडिया में कोहली की जगह? दिग्गज खिलाड़ी ने चौंकाने वाला बयान

Can These Two Players Be A Better Option Than Virat Kohli In T20?

Virat Kohli : टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के विजेता बनने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी। उसके बाद से ही प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच यह चर्चा होती रहती है की टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का बेहतर विकल्प कौन सा युवा बल्लेबाज हो सकता है? इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिसकी चर्चा बड़ी तेजी से की जा रही है।

यह खिलाड़ी ले सकता है Virat Kohli जगह?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अब टी20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके है। उन्होंने अपने करियर में कई बार अपने बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार कौशल के दम पर टीम इंडिया को महत्वपूर्ण मुकाबलों पर जीत दिलाई है।

अब उनके सन्यास के बाद शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर यह चर्चा बड़ी तेजी से हो रही है की इन दोनों खिलाड़ियों में से विराट कोहली (Virat Kohli) का बेहतर विकल्प कौन बन सकता है? इस पर पूर्व भारतीय दिग्गज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने निरन्तरता को लेकर ऋतुराज की तारीफ की है, जबकि टच और पावर को लेकर शुभमन गिल को बेहतर बताया है। उनके अनुसार दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को नहीं चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा की रातों-रात चमकी किस्मत, गौतम गंभीर ने भेजा बुलावा, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

इस प्रकार रहा है दोनों का टी20 करियर

Team India

इस समय भारतीय टीम, श्रीलंका में सीमित ओवर की शृंखला खेल रही है। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर यह कहा जा रहा है की टी20 फॉर्मेट में ये खिलाड़ी भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) का विकल्प बन सकते है। अगर टी20 क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऋतुराज ने 23 टी20 मैचों की 20 पारियों में 39.6 की औसत से 633 रन बनाएं है।

वहीं दूसरी तरह शुभमन गिल ने 21 टी20 मैचों की 21 पारियों में 30.4 की औसत से 578 रन बनाएं है। इस हिसाब से देखा जाए तो दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े जबरदस्त है। स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई शृंखला में टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें : VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने जारी रखी धोनी की प्रथा, सीरीज जीत के बाद इन 2 खिलाड़ियों को दी ट्रॉफी, गंभीर का रिएक्शन वायरल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version