Posted inक्रिकेट

ब्रेकिंग – बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के कप्तान और उपकप्तान का हुए ऐलान, इन 2 दिग्गजों को मिली नई जिम्मेदारी

Captain And Vice-Captain Announced For Bgt, These 2 Veterans Got The Responsibility Of Team India

Team India : बीसीसीआई ने इस साल के अंत में होनी वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को जगह नहीं दी है। उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में जगह बनाने में सफल रहे। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम के कप्तान और उप कप्तान का भी ऐलान किया है। तो आइए जानते है किसे सौंपी गई है टीम की जिम्मेदारी….

कौन होगा कप्तान- उपकप्तान?

Team India

आपको बता दें, कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा होंगे जबकि जसप्रीत बुमराह  उनके उपकप्तान के रूप में रहेंगे। रोहित की गैर मौजूदगी में बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा परिवारिक कारणों के कारण शुरुआती दो टेस्ट मैच मिस कर सकते है और अगर ऐसा होता है तो उस दौरान रोहित शर्मा की जगह पर जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए टीम की कमान संभाल सकते हैं।

युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

Team India
चयनकर्ताओं ने इस टीम में एक बार फिर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। अभिमन्यु ईश्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में सप्राइज़ एंट्री हुई है। उनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को भी टेस्ट टीम में चुना गया है। इस स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। ऐसा माना जा रहा था कि शमी इस सीरीज के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल स्टार पेसर सर्जरी से उबर रहे हैं। वहीं कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी के चलते टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। कुलदीप न्यूजीलैंड सीरीज की समाप्ति के बाद उपचार करवाएंगे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर

6,6,6,6, तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले केएल राहुल ने उतारा गेंदबाजों का भूत, जड़ दिया तूफानी तिहरा शतक

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version