Posted inक्रिकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच अचानक बदला कप्तान, अब 35 साल का बूढ़ा खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी

Captain Changed Suddenly Between India-Australia Series
Australia

Australia: टीम इंडिया इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी हुई है। दोनों देशों के बीच श्रृंखला के दो मुकाबला खेले जा चुके हैं और सीरीज 1 – 1 की बराबरी पर है। मगर इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खेमे में बड़ा बदलाव हुआ है। उन्होंने अचानक अपना कप्तान बदल कर 35 साल के खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंपी है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

अचानक बदला गया कप्तान

Team India

इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेली जाने वाली बिग बैश लीग का नया सीजन 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले मेलबर्न स्टार्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा की है। उन्होंने धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को टीम इंडिया की अगुवाई सौंपी है।

इससे पहले मेलबर्न की कमान ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में थी। मगर पिछले सीजन वे चोटिल होने के चलते बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। तब टीम का कार्यवाहक कप्तान एडम जंपा को बनाया गया था। मगर अब स्टोइनिस को नया परमानेंट कप्तान नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे स्क्वाड पर लगी मुहर, हार्दिक बने कप्तान, तो 18 साल के 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

लम्बे समय से हैं टीम का हिस्सा

Marcus Stoinis

आपको बता दें कि 35 साल के मार्कस स्टोइनिस पिछले 10 साल से मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा हैं। इतना ही नहीं टीम के उनके साथ तीन साल का करार और बड़ा लिया है। वे 2026/27 तक फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे। स्टोइनिस बिग बैश के इतिहास में ग्लेन मैक्सवेल के बाद मेलबर्न स्टार्स के लिए 100 मैच खेलने वाले महज दूसरे खिलाड़ी हैं।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Marcus Stoinis

मार्कस स्टोइनिस ने अपने बिग बैश लीग करियर में कुल 101 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 33.74 की औसत और 134.44 के स्ट्राइक रेट से 2666 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक निकले। वहीं, 25.64 की औसत से 39 विकेट भी हासिल किए हैं।

हाल ही में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मार्कस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये देकर अपने खेमे में शामिल किया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए 147.5 के स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: पिंक बॉल टेस्ट के बीच अचानक छिनी गई रोहित शर्मा से कप्तानी! अब ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Exit mobile version