Posted inक्रिकेट

‘यह सिर्फ एक झटका था…..’पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलने के बाद बौखलाए कप्तान हार्दिक पांड्या, नॉकआउट से पहले प्लेयर्स को दी चेतावनी

Captain-Hardik-Pandya-Got-Furious-After-Losing-To-Punjab-Kings-Warned-The-Players-Before-The-Knockout

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला सोमवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस को पंजाब के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ पंजाब ने अंक तालिका में टॉप 2 स्थान के अंदर अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में पहुंचने के लिए पहले एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा। इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी निराश नजर आए हैं और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को इससे सीख लेने के लिए कहा, तो आइए जानते हैं क्या बोले पांड्या…..

हार के बाद Hardik Pandya ने कही ये बात

Hardik Pandya

पंजाब किंग्स के हाथों 7 विकेट से शर्मनाक हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,‘विकेट जिस तरह से खेल रहा था, हम 20 रन पीछे रह गए। ऐसा होता है। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे है, लेकिन आज रात ऐसा नहीं कर पाए। हमने पाँच ट्रॉफ़ियाँ जीती है, यह हमेशा कठिन रहा है। हमारी गेंदबाज़ी क्लिनिकल नहीं थी, उन्होंने अच्छे शॉट भी खेले। बस आगे जाकर अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते है, बल्लेबाजी समूह के लिए सही टेम्पलेट का पता लगाना चाहते है। हालांकि बहुत ज़्यादा घबराहट नहीं है, हम जानते थे कि क्या दांव पर लगा था। चार दिन पहले की स्थिति से कुछ भी नहीं बदला है जिसमें हम खुद को वापस पाते है। संदेश सरल होगा, यह सिर्फ एक झटका था, इससे सीखे और नॉकआउट के लिए तत्पर रहे।’

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने तोड़ा मुंबई इंडियंस का घमंड, 7 विकेट से जीत दर्ज कर टॉप-2 में पक्की की जगह

फ्लॉप साबित हुई मुंबई की बल्लेबाजी

पंजाब किंग्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुई। इस मैच में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने टीम को 31 गेंदों पर 45 रन की सधी हुई शुरुआत दी। पावर प्ले के आखिरी ओवर में बड़े हिट लगाने के प्रयास पर रियान 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि रोहित शर्मा भी 21 गेंदों पर 24 रन की पारी ही खेल सके। वहीं, तिलक वर्मा (1), विल जैक्स (17), नमन धीर (20) और कप्तान हार्दिक पंड्या (26) भी बल्ले से योगदान देने में विफल रहे।

हालांकि, छठे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव अंत तक क्रीज पर टिके रहे और मुंबई को 184 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पंजाब के खिलाफ सूर्या ने 39 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और दो गगनचुंबी छक्के शामिल थे। सूर्या के अलावा एमआई का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ शुरू होने से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी पर टुटा दुखों का पहाड़, परिवार के दो सदस्यों को हुए मौत के दर्शन

Exit mobile version