Pat Cummins: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुरुवार को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद का सामने लखनऊ सुपर जाइंट्स से हुआ। यहाँ ऑरेंज आर्मी को 5 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद के पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे, जिसे लखनऊ ने 23 गेंदे शेष रहते चेज कर डाला। एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी इस हार का ठीकरा पिच पर फोड़ते हुए बड़ा बयान दिया। आइये आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है –
Pat Cummins ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि आज की पिच पिछले मुकाबले से काफी अलग थी। उन्होंने कहा,
“पिछले मुकाबले से आज विकेट अलग था। हम 200 से ऊपर का स्कोर बनाना चाहते थे। मगर हमारा टोटल थोड़ा छोटा रह गया, लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। पिछले मुकाबले का विकेट दिन दुनिया का सबसे अच्छा विकेट था, आज वाले को शायद दूसरा सबसे अच्छा कह सकते हैं।”
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एक दिन में 800 पुश अप लगाता है गुजरात का ये खिलाड़ी, फिटनेस में कोहली से भी है आगे
अपने प्रदर्शन ने खुश हैं Pat Cummins
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने बयान में आगे कहा, “हम जिस तरह से हम खेले उससे हम संतुष्ट हैं। लखनऊ ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं। हमने 190 तक पहुंचने के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। आप हमेशा उम्मीद करते हैं कि कोई एक खिलाड़ी पारी के अंत तक बल्लेबाजी करे जैसा कि इशान ने उस दिन किया था। लेकिन इस बार हम चूक गए। हालांकि, हमारे पास कुछ अच्छे कैमियो थे। आप हमेशा अपने खिलाड़ियों को उनके हिसाब से खेलने के लिए समर्थन देते हैं।”
“आम तौर पर जब कोई खिलाड़ी आता है, तो वह लंबे समय तक खेलता है। हमारे पास नंबर 8 तक बल्लेबाजी करने का मौका है, इसलिए हम किसी को 50-60 गेंदें खेलने के लिए नहीं कह रहे हैं, बस बाहर जाओ और अपना प्रभाव डालो। हम आज की हार की समीक्षा करेंगे, देखेंगे कि हम क्या बेहतर कर सकते थे। यह एक लंबी प्रतियोगिता है।”
ऐसा रहा मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 190/9 रन बनाए। खराब शुरुआत के बावजूद ट्रेविस हेड, अनिकेत शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और कप्तान पैट कमिंस की अच्छी पारियों की बदौलत वे इस अच्छे टोटल तक पहुंच गए। मगर मगर निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के शानदार अर्धशतकों के सामने यह टारगेट बौना साबित हुआ। लखनऊ ने 23 गेंदें लक्ष्य हासिल कर लिया और सीजन का अपना पहला मुकाबला जीत लिया।
यह भी पढ़ें: IPL मालिकों की बेवकूफी से बर्बाद हो रहा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 25 साल की उम्र में कर चुका है कई बड़े कारनामे