Posted inक्रिकेट

मुंबई से मिली हार के बाद निराश नजर आए कप्तान रियान पराग, बताया कहां हुई चूक

Captain Riyan Parag Looked Disappointed After The Defeat Against Mumbai, Told Where He Went Wrong

Riyan Parag: आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 100 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बलबूते पर 20 ओवर में 217 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। 218 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई। इस हार के साथ राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी चकनाचूर हो गई। मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) निराश नजर आए। तो आइए जानते हैं हार के बाद क्या बोले पराग…..

हार के बाद निराश नजर आए Riyan Parag

Riyan Parag

मुंबई इंडियंस से मिली शर्मनाक हार के बाद आर आर के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) निराश नजर आए है। और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘हमें MI के खेलने के तरीके का श्रेय देना होगा। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, खेल को थोड़ा और आगे बढ़ाया, 10 रन प्रति ओवर की निरंतरता बनाए रखी और अंत में तेजी से रन बनाए।’

‘जहाँ तक हमारी बल्लेबाजी का सवाल है, यह हमारा दिन नहीं था। 190-200 का लक्ष्य आदर्श होता (पीछा करने के लिए), लेकिन फिर हार्दिक और सूर्य भाई ने अंत में वास्तव में स्थिति बदल दी, हम कुछ चीजें बेहतर कर सकते थे, लेकिन ऐसा ही है। हमें अच्छी शुरुआत मिल रही है, लेकिन मध्य क्रम – मैं, ध्रुव, पर निर्भर करता है कि हम पावरप्ले में विकेट खोने पर आगे बढ़ें, लेकिन हम अभी भी खुद पर भरोसा करते हैं, अगर कोई और स्थिति (आज की तरह) आती है तो हम इसके लिए तैयार रहेंगे।’ 

शतक जड़ते ही खुद को सुपरस्टार समझने लगा ये युवा खिलाड़ी! चलते – फिरते महिलाओं से मांग रहा है फोन नंबर

हमने कुछ चीजें सही की…

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रियान (Riyan Parag) ने (सीजन कैसा रहा) पूछे जाने पर कहा कि, ‘हमने बहुत सी चीजें सही की हैं, बहुत सी चीजें गलत की हैं, हम उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं जो हमने सही की हैं, बहुत सी गलतियाँ, बहुत सी छोटी-छोटी गलतियाँ, उन्हें कैसे न करें इस पर ध्यान केंद्रित करें और हमारे पास कुछ करीबी मैच हैं, अगर हमें अगले 3 में पहले 10 खेलों जैसा अवसर मिलता है तो उम्मीद है कि हम इसे बेहतर कर पाएंगे।’

यह भी पढ़ें: मुंबई का विजयी अभियान जारी, राजस्थान को उन्हीं के गढ़ में हरा कर लगाया जीत का छक्का

Exit mobile version