Sri Lanka Tour: भारतीय क्रिकेट टीम का अगस्त-सितंबर शेड्यूल अब और भी दिलचस्प हो गया है। पहले टीम इंडिया को एशिया कप से पहले बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन अब ताज़ा खबरों के मुताबिक बांग्लादेश दौरा स्थगित कर दिया गया है। ब टीम इंडिया इसके स्थान पर श्रीलंका दौरे पर जा सकती है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और इतनी ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
कप्तान रोहित शर्मा की वापसी
भारत-बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक संबंधों में हाल ही में कुछ खटास आई है, जिसकी वजह से दौरे को स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने अपने घर में 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने का प्रस्ताव रखा है। अगर बीसीसीआई श्रीलंका के प्रस्ताव को मानती है और भारतीय टीम श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर जा सकती है, तो ऐसे में वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा करते नजर आ सकते हैं। साथ ही, विराट कोहली भी इस दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे। जिसमें 16 सदस्यीय स्क्वाड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘वो अब नहीं खेलेंगे….’ ऋषभ पंत की चोट पर साई सुदर्शन ने दिया बड़ा अपडेट, बताई टीम की आगे की योजना
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
सूत्रों के मुताबिक श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे अहम खिलाड़ियों को भी जगह दी जा सकती है। साथ ही ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के हाथों में होगी। इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को भी इस दौरे पर मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित 16 सदस्यीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका दौरे पर जाएगी भारतीय टीम!
भारत और श्रीलंका के बीच यह सीरीज तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की होगी। यह दौरा (Sri Lanka Tour) अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू होने की संभावना है। मैच कोलंबो और कैंडी जैसे प्रमुख स्टेडियमों में खेले जाएंगे। हालांकि अभी इस दौरे को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: सबसे महंगी IPL फ्रेंचाइजी बनी ये टीम, CSK और MI को पीछे छोड़ रच दिया इतिहास