Sanju Samson: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल और पंजाब किंग्स के बीच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 209 रन ही बना सकी और यह मैच 10 रन से हार गई। इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की प्रतिक्रिया सामने आईं है। उन्होंने बताया है कि उनकी टीम मैच कहा हारी…..
Sanju Samson ने बताई हार की वजह
पंजाब किंग्स के हाथों 10 रन से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की, पावरप्ले में 90 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाजों से और कुछ नहीं मांगा जा सकता था। हम पावरप्ले में जो गति प्राप्त कर पाए थे, उसे जारी नहीं रख पाए। आज यह (लक्ष्य) काफी हद तक हासिल किया जा सकता था। आज विकेट पूरी तरह से अलग था। हमारे पास जिस तरह के पावर-हिटर थे, उसके साथ यह एक पीछा करने योग्य स्कोर था।’
संजू ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘एक बात पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल है, हमें अपना काम पूरा करना है और पारी को खत्म करना है। कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपना काम करना चाहिए। निश्चित रूप से आगामी सीज़न के लिए बहुत सारे सुधार करने होंगे। आगे उन्होंने सीएसके के खिलाफ मैच के लिए कहा कि, हम बहुत कोशिश नहीं कर सकते, हमारी पहली प्राथमिकता खेल जीतना है।’
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान के बाद 219 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। पंजाब की ओर से नेहाल वढेरा ने 37 गेंदों में 70 रन बनाए। उनके अलावा शशांक सिंह ने भी 30 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी संजू सैमसन (Sanju Samson) की पिंक आर्मी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों में 50 रन बनाए। जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी 31 गेंदों में 53 रन बनाए। हालांकि, ये जीत के लिए काफी नहीं था।
यह भी पढ़ें: IND vs AFG: अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय B टीम फिक्स, प्रियांस आर्य, वैभव सूर्यवंशी, विपराज……